More
    Homeदुनियाबांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, मुस्लिम दोस्त ने मारी गोली, कहा–...

    बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, मुस्लिम दोस्त ने मारी गोली, कहा– मजाक कर रहा था

     बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार का मामला थमता नहीं दिख रहा है. बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक बजेंद्र बिस्वास(42) की गोली लगने से मौत हो गई. मुस्लिम दोस्त नोमान मियां पर ही हत्या का आरोप है. वहीं घटना के बाद आरोपी ने कहा कि मजाक कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई, जिससे बजेंद्र की मौत हो गई |

    फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता था बजेंद्र बिस्वास

    पूरा मामला मयमनसिंह जिले का है. जानकारी के मुताबिक बजेंद्र बिस्वास और नोमान मिया दोनों लबीब ग्रुप गार्मेंट के भालुका उपजिला इलाका स्थित सुल्तान स्वेटर्स लिमिटेड में गार्ड की नौकरी करते थे. 29 दिसंबर सोमवार को दोनों ऑफिस में ही ड्यूटी कर रहे थे. नोमान ने बात करते-करते बजेंद्र पर बंदूक तान दी. आरोपी नोमान का कहना है कि मजाक-मजाक में ट्रिगर दबने से गोली चल गई और बजेंद्र को लग गई. इसके बाद बजेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया |

    हिंदू युवक की हत्या से तनाव बढ़ा

    मयमनसिंह जिले में 12 दिनों के अंदर ही किसी दूसरे हिंदू की हत्या कर दी गई. इसके पहले 18 दिसंबर को दीपू चंद नाम के एक हिंदू युवक की बर्बरता के साथ हत्या की गई थी. दूसरी हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी नोमान मियां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है |

    15 दिनों के अंदर 3 हिंदुओं की हत्या

    बांग्लादेश में 15 दिनों के अंदर तीन हिंदुओं की हत्या हुई है. इसके पहले 18 दिसंबर को दीपूचंद्र दास को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला गया था और फिर शव को जला दिया गया. दीप पर ईश निंदा का आरोप लगाकर भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था. आरोप ये भी है कि पुलिस ने जानबूझकर भीड़ को छूट दी थी. इसके अलावा ढाका में अमृत मंडल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here