जयपुर। 8 फरवरी को होने वाली ‘अलवर टाइगर मैराथन’ का उद्घोष कार्यक्रम बुधवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव, वन राज्यमंत्री संजय शर्मा टाइगर मैराथन के ब्रांड एंबेसडर रणदीप हुड्डा की उपस्थिति में अलवर के सिटी पैलेस में हुआ।
अलवर में खेल एवं पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य के पर्यटन विभाग एवं अलवर टाइगर मैराथन के आयोजक वी-शक्ति ट्रस्ट के मध्य तथा सिनर्जी स्टील एवं गौरी देवी कन्या महाविद्यालय ने इंडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं एकेडमी के लिए एमओयू किए। इस अवसर पर अलवर टाइगर मैराथन की जर्सी व मेडल तथा सरिस्का बाघ परियोजना के कलैण्डर का विमोचन किया गया। इस दौरान विश्व प्रसिद्ध फिल्मकार सुब्बैया नल्लामुथु द्वारा निर्मित टाइगर एंथम गीत का प्रदर्शन किया गया।
पैरा एथलीट मोइन खान ने अलवर टाइगर मैराथन के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भूपेन्द्र यादव की पहल पर आयोजित पहली मैराथन में ही तमाम व्यवस्थाएं बेहतरीन रही और दिव्यांग एथलीटों के लिए भी मैराथन आयोजित कर अलवर ने इतिहास रचा है। भूपेन्द्र यादव ने बाबा भर्तृहरि को स्मरण करते हुए कहा कि अलवर टाइगर मैराथन टाइगर एवं प्रकृति के संरक्षण के साथ पर्यटन को बढावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। अलवर टाइगर मैराथन के दूसरे संस्करण को सभी अलवरवासियों व संस्थाओं की सहभागिता से अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिला है। उन्होंने कहा कि मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभारने के लिए पर्यावरण एवं प्रकृति प्रेमी फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा को ब्राण्ड एंबेसडर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि अलवर में पर्यटन के विकास हेतु बेहतर कनेक्टिविटी एवं प्रसिद्धि की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में जिला प्रशासन को अलवर शहर को एनसीआर क्षेत्र का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का दायित्व दिया गया था। इस दिशा में कार्य करते हुए अलवर को स्वच्छता में 364वें स्थान से 54वां स्थान मिला है। साथ ही वायु स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के प्रमुख शहरों में तीसरा स्थान मिला है। इसे ओर आगे बढाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलवर में पर्यटन के विकास हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूर्ण सहयोग एवं वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के प्रयास सराहनीय रहे हैं। उन्होंने कहा कि अलवर की सिलीसेढ झील को रामसर साइट का दर्जा मिलने से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में स्थित मंगलासर एवं मानसरोवर झीलों को भी रामसर साइट का दर्जा दिलाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ऐसा होने पर सरिस्का टाइगर अभयारण्य तीन रामसर साइटों वाला अभयारण्य होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को आगे बढाने की दृष्टि से जिस प्रकार मत्स्य उत्सव का आयोजन होता है, उसी प्रकार टाइगर मैराथन भी राजस्थान के पर्यटन का हिस्सा बने, इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया जाएगा।
यादव ने कहा कि अलवर टाइगर मैराथन— 2026 के तहत एनएमएच द्वारा ‘हमारा जंगल, हमारा बाघ, हमारी जिम्मेदारी’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालयों में किया जाएगा। कोई भी शहर केवल सरकार के प्रयासों से आगे नहीं बढ सकता, वहां के आमजन की सजगता एवं उनका विश्वास ही उसे आगे बढाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में खेलों को बढावा देने के लिए सिनर्जी स्टील एवं गौरी देवी महाविद्यालय के मध्य बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम के विकास हेतु एमओयू हुआ है, वहीं हॉकी को बढावा देने के लिए 10 करोड रूपये की राशि से एस्ट्रॉट्रफ मैदान, शाहजहांपुर में साढे चार करोड़ रूपये की लागत से हॉकी स्टेडियम, 8 करोड़ रूपये की लागत से एथलीट के लिए सिंथेटिक ट्रेक, परबेणी में साढे चार करोड़ रूपये खर्च कर क्रिकेट स्टेडियम एवं रामगढ के अलावडा व पूठी में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। अलवर के रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है।
यादव ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, पर्यटन प्रवीन गुप्ता को निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग की परिसम्पत्ति पर हॉस्पिलिटी और ट्यूरिज्म के क्षेत्र में स्किल हेतु बच्चों के लिए प्रशिक्षण कोर्स प्रारम्भ कराया जाए। वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट में अलवर को पूर्ण रूप से सक्रिय करने एवं शिक्षा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भूपेन्द्र यादव सांसद खेल उत्सव एवं 109 ई-लाइब्रेरियों की स्थापना कर निरन्तर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कुशल मॉनिटरिंग में प्रदेश में विगत दो वर्षों में 20 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं और आगामी वर्षों में कुल 50 करोड पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिससे रेगिस्तान की पहचान वाला राजस्थान आने वाले वर्षों में हरियालो राजस्थान के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र के एकमात्र टाइगर रिजर्व सरिस्का में वर्तमान में 50 बाघ-बाघिन व शावक है, जिससे सरिस्का बाघों की नर्सरी के रूप में उभर रहा है। राज्य में बाघ की जीन पूल की समस्या का समाधान केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव के सहयोग से संभव हो पाया है। इसके तहत मध्यप्रदेश से बाघिन को रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में शिफ्ट किया गया है।
रणदीप हुड्डा ने कहा कि टाइगर संरक्षण एवं फिटनेस को समर्पित इस मैराथन से उन्हें जोड़ने के लिए वे केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव के आभारी हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस मैराथन से अलवर का नाम विश्व पटल पर उभरकर सामने आएगा अलवर टाइगर मैराथन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। इच्छुक व्यक्ति 25 जनवरी 2026 तक https://share.google/sxf9Ep2ehp43VrKKW लिंक पर जाकर या मोबाइल नम्बर 9667684422 पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस अवसर पर विधायक सुखवंत सिंह व देवीसिंह शेखावत, इंटरनेशनल बिग कैट अलाइंस के डीजी सत्य प्रकाश यादव, एनटीसीए के सदस्य सचिव संजयान कुमार, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर,पूर्व विधायक जयराम जाटव, राजेन्द्र गण्डुरा व रामहेत यादव,जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, खैरथल-तिजारा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, अशोक गुप्ता, महासिंह चौधरी, सरिस्का के क्षेत्रीय निदेशक संग्राम सिंह कटिहार, आरटीसी एसएसबी के डीआईजी संजीव यादव, आईटीबीपी के डीआईजी संजय कोठारी, एमपीआरटीसी सीआईएसएफ बहरोड के डीआईजी आनन्द सक्सेना व कमांडेंट कोडा राजू, एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल मैराथन सर्विसेज के तकनीकी निदेशक एवं मोरक्को निवासी रशीद बेन मेजियान एवं दुबई से अंतरराष्ट्रीय एलीट समन्वयक विजय शुक्ला, विख्यात खिलाडी श्रीमती सुनीता गोदारा, स्टील एनर्जी के एमडी अनुभव कक्कड, फिल्मकार सुब्बैया नल्लामुथु, मंजीत चौधरी, संदीप दायमा, मामन सिंह यादव, बन्नाराम मीणा, अलवर टाइगर मैराथन के संयोजक अरूण जैन व सह संयोजक गगनदीप भी मौजूद रहे।

