पर्यावरण चेतना को सशक्त करने वाला एक प्रेरक एवं अर्थपूर्ण आयोजन
मिशनसच न्यूज, अलवर।केंद्रीय विद्यालय, मोती डूंगरी, अलवर में आज पर्यावरण चेतना को सशक्त करने वाला एक प्रेरक एवं अर्थपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के निदेशक नाज़ रिज़वी तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के वैज्ञानिक–डी डी. वाई. सी. आर. मगीश ने विद्यालय का भ्रमण किया।
माननीय अतिथियों ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण विषय पर संवाद स्थापित करते हुए जल, जीवन एवं प्रकृति के अटूट संबंध को सरल, प्रभावी एवं प्रेरणादायी शब्दों में प्रतिपादित किया। उनके ओजस्वी विचारों एवं अनुभवजन्य उदाहरणों से विद्यार्थियों में यह बोध जागृत हुआ कि पर्यावरण केवल संसाधन नहीं, बल्कि मानव अस्तित्व का मूल आधार है।
अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन से विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, जैव विविधता एवं सतत जीवनशैली के महत्व को गहराई से समझा तथा पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शहदका प्रधानाचार्य शेर सिंह यादव ने भी विद्यार्थियों से परिचर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया और प्रकृति-संरक्षण को जीवन का अनिवार्य संस्कार बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगाधर मीना ने सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ उन्हें संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


