More
    Homeखेलमैं चाहता हूं कि हम फाइनल में भारत को हराएं…टी20 वर्ल्ड कप...

    मैं चाहता हूं कि हम फाइनल में भारत को हराएं…टी20 वर्ल्ड कप को लेकर किस दिग्गज के उमड़े जज्बात?

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबान में होगा। भारत डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में सात रन से हराकर खिताब जीता था। आगामी वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रीन स्मिथ के जज्बात उमड़े हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि टी20 वर्ल्ड कप में उनका देश सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराकर ट्रॉफी जीते।बता दें कि साउथ अफ्रीका का नवंबर-दिसंबर में भारत दौरा मिलाजुला रहा। साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज अपने नाम की जबकि भारत ने वनडे और टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया। साउथ अफ्रीका ने भारत का भले ही दो मैच की टेस्ट सीरीज सूपड़ा साफ किया लेकिन स्मिथ ने स्वीकार किया कि सूर्या ब्रिगेड टी20 क्रिकेट में एक अलग ही चुनौती है। उनका कहना कि भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। एसए20 लीग के कमिश्नर स्मिथ ने डरबन में चुनिंदा मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुस्कुराते हुए कहा, ''मैं चाहता हूं कि हम फाइनल में भारत को हराएं।''

    एडेन मार्करम का जिगरा तो देखिए, भारत के खिलाफ सेंचुरी जड़कर बोले- अगर ऐसा होता त

    पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ''भारत की प्रतिभा को देखते हुए, उन्हें कभी कम नहीं आंका जा सकता। यह घरेलू वर्ल्ड कप है। भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर (हेड कोच) और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच एक दिलचस्प बदलाव का दौर चल रहा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह बदलाव कैसे होता है। भारत की प्रतिभा को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह घरेलू वर्ल्ड कप है। अगर भारत अंतिम चार में नहीं पहुंचा, तो मैं बहुत आश्चर्यचकित रहूंगा।''

    हार में भी साउथ अफ्रीका की टीम ने तलाश लिए कुछ पॉजिटिव्स, कप्तान ने दिया ये बयान

    उन्होंने यह भी कहा कि एसए20 लीग टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को अच्छी तैयारी का मौका देगा। स्मिथ ने कहा, ''जब आप विश्व कप में जाते हैं, तो आप चाहते हैं कि खिलाड़ी प्रतियोगी क्रिकेट खेलकर तैयार हों। एसए20 एक बेहतरीन मंच है, जहां खिलाड़ी स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हुए दबाव में खेलना सीखते हैं।'' टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की कमान एक बार फिर एडेन मार्करम के हाथों में होगी। साउथ अफ्रीका ग्रुप डी का हिस्सा है। साउथ अफ्रीका 11 फरवरी को अपने अभियन का आगाज करेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here