More
    Homeराजनीतिकेरल दौरे पर अमित शाह ने शुरू किया भाजपा का चुनावी अभियान 

    केरल दौरे पर अमित शाह ने शुरू किया भाजपा का चुनावी अभियान 

    तिरुवनंतपुरम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की हालिया जीत का जिक्र करते हुए कहा कि यह विजय केवल एक पड़ाव है, अंतिम लक्ष्य तो केरल में भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री लाना है। गृह मंत्री शाह ने कहा, कि भाजपा का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि केरल को पूर्ण विकसित बनाना, देशविरोधी ताकतों से सुरक्षित रखना और यहां की सदियों पुरानी आस्था की रक्षा करना है। 
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केरल के लोग भी समझते हैं कि यूडीएफ और एलडीएफ ये काम नहीं कर सकते, और केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ही यह संभव कर सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शाह का यह दौरा पार्टी के संगठनात्मक आधार को मजबूत करने और स्थानीय नेताओं से सीधे संवाद स्थापित करने का हिस्सा है। 
    गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात को तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन से की, इसके बाद हाल ही में निर्वाचित हुए बीजेपी प्रतिनिधियों से मुलाकात की और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की। 
    शाह के इस दौरे से भाजपा के लिए केरल में विधानसभा चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई है, और पार्टी अब राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करने की तैयारी में जुट गई है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here