More
    Homeराज्यबिहारझारखंड में मौसम का यू-टर्न: अगले 120 घंटे बेहद अहम, जानें आपके...

    झारखंड में मौसम का यू-टर्न: अगले 120 घंटे बेहद अहम, जानें आपके जिले में बारिश होगी या बढ़ेगी ठंड

    पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड की राजधानी रांची के अधिकांश जिलों में कुहासा, शीतलहरी और ठंड का प्रकोप देखा गया.जहां सबसे कम तापमान गुमला का 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.मौसम विभाग की ओर से झारखंड वासियों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है.जहां आईएमडी का कहना है कि आनेवाले अगले दो दिनों के अंदर झारखंड में ठंड का प्रकोप कम होगा, तो वही तापमान में वृद्धि की भी संभावना है जिससे ठंड कम होगी.

    पांच दिनों के अंदर 5 डिग्री की बढ़ोतरी

    आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के तापमान में आने वाले अगले पांच दिनों के अंदर 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी.यानी न्युनतम तापमान 7 डिग्री से 12 डिग्री  तक पहुंच जायेगा.वही लोग राहत की सांस लेंगे. एक तरफ जहां लोग ठंड से परेशान थे तो वही अब राहत मिल जाएगी.

    रांची डीसी ने अभिभावकों से की है ये अपील

    मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले दो दिनों के अंदर झारखंड के तापमान में वृद्धि होगी.वही ठंड को देखते रांची जिला प्रशासन की ओर से पूरी सत्कारता बरती जा रही है. डीसी मंजूनाथ भजनत्री ने अभिभावकों से बच्चों को ठंड से बचाने की अपील की है.जहां अत्याधिक ठंड के समय यानी सुबह और रात और शाम के समय बच्चों को घर से बाहर  निकलने नहीं देना है.वही बच्चों को अगर सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य कोई मौसमी बिमारी से संबंधित  कोई लक्षण दिखते है तो डॉक्टर से संपर्क करना है.

    कड़क धूप से कोल्हान वसियों को मिल रही है राहत

    वही बात अगर कोल्हान प्रमंडल की जाए तो दोपहर के समय यहां कड़क धूप खिली रही है.सुबह और शाम के समय यहां कनकनी  महसुस की जा रही है. रात काफी ज्यादा सर्द थी.वही आज मकर संक्रांति के दिन सुबह से ही कड़क धूप खिली हुई है.जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.आपको बता दें कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान और घर में भी सुबह नहाने की परंपरा है.ऐसे में धूप निकलने से लोगों को परेशानियाँ का सामना नहीं करना पड़ेगा.

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here