More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशकलचुरी एलएनसीटी ग्रुप के इनक्यूबेशन सेंटर को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

    कलचुरी एलएनसीटी ग्रुप के इनक्यूबेशन सेंटर को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

    भोपाल। कलचुरी एलएनसीटी ग्रुप इनक्यूबेशन सेंटर (केएलआईसी-एलएनसीटी) को एमपी स्टार्टअप समिट 2026 में प्रथम उपविजेता (1st रनर-अप) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह आयोजन एमपी स्टार्टअप सेंटर, भोपाल द्वारा किया गया। यह सम्मान कलचुरी एवं अनुपम इनक्यूबेशन सेंटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारीआकाश एस. डी. राय ने माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश डॉ. मोहन यादव के करकमलों से प्राप्त किया। इस अवसर पर माननीय एमएसएमई मंत्री  चेतन्य कुमार काश्यप, मुख्य सचिव  अनुराग जैन एवं एमपी स्टार्टअप सेंटर की कार्यकारी प्रमुख डॉ. आभा ऋषि उपस्थित रहीं।

    एलएनसीटी ग्रुप के दूरदर्शी नेतृत्व—डॉ. अनुपम चौकसे,संस्थापक जय नारायण चौकसे, पूनम चौकसे, डॉ. श्वेता चौकसे, डॉ. पूजा श्री चौकसे एवं डॉ. अशोक राय—ने इस उपलब्धि पर इनक्यूबेशन सेंटर को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा भविष्य में भी नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह उपलब्धि एलएनसीटी ग्रुप के स्व-वित्तपोषित इनक्यूबेशन मॉडल और सेंट्रल इंडिया के स्टार्टअप इकोसिस्टम में उसके प्रभावशाली योगदान को दर्शाती है। यह सम्मान छात्रों, स्टार्टअप और नवोन्मेषकों को रोज़गार सृजक बनाने की दिशा में एलएनसीटी ग्रुप की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here