सहायक महाप्रबंधक अविनाश अवस्थी के मुख्य आतिथ्य में योजनाओं की दी गई जानकारी, उत्कृष्ट कार्य पर स्टाफ का हुआ सम्मान
मिशनसच न्यूज, कठूमर। कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक अलवर अविनाश अवस्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक रवि कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का उद्देश्य ग्राहकों से संवाद स्थापित करना, बैंक की नवीन योजनाओं की जानकारी देना तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान जनवरी माह में पीएआई इंश्योरेंस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्थानीय स्टाफ को सम्मानित करने के लिए केक कटवाया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को उनके कार्य की सराहना करते हुए सम्मान प्रदान किया गया। वहीं उपस्थित ग्राहकों को नव वर्ष की डायरी एवं कैलेंडर भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
सहायक महाप्रबंधक अविनाश अवस्थी ने अपने संबोधन में बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सरलीकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिनका लाभ वे अपने चालू खाते के आधार पर आसानी से ले सकते हैं। उन्होंने वाहन ऋण एवं होम लोन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की और ग्राहकों से अधिक से अधिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि एसबीआई देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है, जो आमजन को सरल, सुलभ और भरोसेमंद बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। डिजिटल बैंकिंग, बीमा, ऋण एवं निवेश से जुड़ी योजनाओं को सरल बनाकर ग्राहकों की सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस अवसर पर उप प्रबंधक शुभम शर्मा, रोकड़ अधिकारी शिवराम मीणा, सुरक्षा अधिकारी सुग्रीव सिंह चौधरी, शिवराम यादव, शैलेंद्र सिंह, रविकांत शर्मा, हिमांशी शर्मा सहायक सहित बैंक स्टाफ उपस्थित रहा। वहीं ग्राहक प्रतिनिधियों में केशव सोनी, रूपकिशोर, वेदप्रकाश, मंगल, बलबीर, राजेश कुमार, बलवीर, अनिल कूलवाल, केदार अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रोहित खंडेलवाल, बृजमोहन रामावतार, ललित खंडेलवाल, राजेश रेटा सहित अनेक ग्राहक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक रवि कुमार मीना ने सभी अतिथियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार ग्राहक हितैषी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


