More
    Homeराजस्थानभरतपुरराष्ट्रीय अमरूद महोत्सव में भरतपुर के अमरूद उत्पादकों का शानदार प्रदर्शन

    राष्ट्रीय अमरूद महोत्सव में भरतपुर के अमरूद उत्पादकों का शानदार प्रदर्शन

    सवाई माधोपुर में आयोजित महोत्सव में 13 राज्यों के 25 हजार से अधिक किसानों की भागीदारी, भरतपुर की 14 किस्मों ने बटोरी सराहना, रामेश्वर धाकड़ को द्वितीय पुरस्कार

    मिशनसच न्यूज, भरतपुर। सवाई माधोपुर में आयोजित राष्ट्रीय अमरूद महोत्सव में देश के 13 राज्यों से 25 हजार से अधिक किसान शामिल हुए। इस मेले में भरतपुर जिले के करीब 15 अमरूद उत्पादक कृषकों ने भाग लेकर जिले में उत्पादित 14 विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया।

    महोत्सव के दौरान आयोजित अमरूद प्रतियोगिता में भरतपुर के अमरूद उत्पादक रामेश्वर धाकड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। वहीं चार अन्य अमरूद उत्पादकों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

    समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता की पहल पर वैर व भुसावर क्षेत्र के अमरूद उत्पादक किसानों को महोत्सव में अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर मिला। साथ ही किसानों को अन्य राज्यों से आए उत्पादकों से नवीन अमरूद उत्पादन तकनीकों की जानकारी प्राप्त करने का लाभ भी मिला।

    प्रदर्शनी में भरतपुर के किसानों द्वारा रेड डायमंड, गोला, बर्फानी, एल-49, काला बादशाह, जी-विलास, पिंक ताइबान सहित अनेक उन्नत किस्मों का प्रदर्शन किया गया।

    प्रदर्शनी के दौरान समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को भरतपुर के अमरूद भेंट किए। दोनों अतिथियों ने अमरूदों के स्वाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि भरतपुर जिले में उद्यानिकी एवं अमरूद उत्पादन के विस्तार की व्यापक संभावनाएं हैं।

    सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसानों में द्वारिका प्रसाद गोयल, गंभीर सिंह, शिव सिंह, विष्णु मित्तल एवं डॉ. सुरेश धाकड़ शामिल रहे। इस अवसर पर भरतपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक कृषि देशराज सिंह अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here