More
    Homeबिजनेसअडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल, डायरेक्ट समन भेजने की योजना से...

    अडानी ग्रुप के शेयरों में भूचाल, डायरेक्ट समन भेजने की योजना से निवेशक अलर्ट

    अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से डायरेक्ट गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को समन भेजने की योजना की खबर के बाद अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अडानी ग्रीन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी एनर्जी और अडानी पोर्ट्स सहित अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर 15% तक गिर गए हैं।

    क्या है मामला?

    दरअसल, US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने गौतम अडानी और सागर अडानी को सीधे ईमेल से समन भेजने के लिए US कोर्ट से मंजूरी मांगी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन यानी SEC ने कोर्ट को बताया कि आधिकारिक चैनलों के माध्यम से समन देने के उसके पहले के प्रयास विफल रहे। कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक भारत ने ऐसे दो अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया था।

    अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने के आरोप

    SEC ने कोर्ट को बताया कि उसे मौजूदा प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करके सर्विस पूरी होने की उम्मीद नहीं है और इसलिए उसने दोनों एग्जीक्यूटिव्स- गौतम अडानी और सागर अडानी को इलेक्ट्रॉनिक रूप से समन भेजने की इजाजत मांगी है। US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने एग्जीक्यूटिव्स पर कंपनी की एंटी-करप्शन पॉलिसी के बारे में गलत खुलासे करके अमेरिकी निवेशकों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है और कहा है कि वह अपनी स्थिति का बचाव करने के लिए सभी कानूनी कदम उठाएगा।

    2024 में आया था मामला

    US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन नवंबर 2024 में सार्वजनिक किए गए एक आरोप पत्र में दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप के अधिकारी भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की एक कथित योजना का हिस्सा थे, ताकि अडानी ग्रीन एनर्जी द्वारा उत्पादित बिजली के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट हासिल किए जा सकें। यह मामला 265 मिलियन डॉलर का है।

    किस शेयर का क्या हाल?

    अडानी पोर्ट्स शेयर : 8% से ज्यादा गिरावट, इंट्रा-डे लो 1297 रुपये

    अडानी ग्रीन एनर्जी:करीब 15 पर्सेंट गिरावट, इंट्रा-डे लो 768 रुपये है।

    अडानी पावर: 6 पर्सेंट से ज्यादा गिरावट, इंट्रा-डे लो 128 रुपये है।

    अडानी एंटरप्राइजेज: करीब 10 पर्सेंट गिरावट, 1878 रुपये इंट्रा-डे लो है।

    अडानी टोटल गैस: करीब 7 पर्सेंट गिरावट, 507 रुपये इंट्रा-डे लोहै।

    अडानी एनर्जी सॉल्यूशन: करीब 12 पर्सेंट गिरावट, 810 रुपये इंट्रा-डे लो है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here