More
    HomeखेलT20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच; ईशान...

    T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच; ईशान किशन की हुई धांसू क्लब में एंट्री

    न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर टी20 में भारत की जीत के हीरो ईशान किशन रहे। 209 के टारगेट का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया का स्कोर 6/2 था, तब इस मुश्किल परिस्थिति में ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 11 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए, मगर ईशान किशन की पारी का मैच पर इंपैक्ट अधिक होने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ ईशान किशन की भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में धांसू एंट्री हुई है।

    भारत के खिलाफ शायद 300….भारत की बैटिंग देख थर-थर कांपे न्यूजीलैंड के कप्तान

    ईशान किशन के T20I करियर का यह तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है। इसी के साथ उन्होंने सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है। ईशान किशन समेत कुल 9 खिलाड़ियों ने 3-3 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीते हैं।ईशान किशन से ऊपर इस लिस्ट में अब 17 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 4 या उससे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीते हैं। लिस्ट में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। इन दोनों दिग्गजों ने 16-16 बार टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

    टीम इंडिया ने हिलाई कई रिकॉर्ड बुक, पाकिस्तान के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड हुए चकनाचूर

    T20I में भारत के लिए सर्वाधिक P.O.M अवॉर्ड

    16-विराट कोहली

    16- सूर्यकुमार

    14 – रोहित शर्मा

    8- अक्षर पटेल

    7- युवराज सिंह

    6- हार्दिक पंड्या

    6-जसप्रीत बुमरा

    6-कुलदीप यादव

    5 – अभिषेक शर्मा

    5- अर्शदीप सिंह

    5- युजवेंद्र चहल

    4-तिलक वर्मा

    4- शिखर धवन

    4- रवि अश्विन

    4- दिनेश कार्तिक

    4-भुवनेश्वर

    4- केएल राहुल

    3 – ईशान किशन*

    3- शिवम दुबे

    3- श्रेयस अय्यर

    3- रवींद्र जड़ेजा

    3- यशस्वी जयसवाल

    3- क्रुणाल पांड्या

    3- सुरेश रैना

    3- संजू सैमसन

    3- शार्दुल ठाकुर

    विराट कोहली और रोहित शर्मा तो अब टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका है। वह एक अवॉर्ड जीतते ही इतिहास रच देंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here