More
    Homeराजस्थानअलवरप्रशिक्षण: स्वामी विवेकानन्द स्कूल में सीपीआर एवं ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम

    प्रशिक्षण: स्वामी विवेकानन्द स्कूल में सीपीआर एवं ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम

    प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों व स्टाफ को दिया गया बेसिक लाइफ सपोर्ट और सड़क सुरक्षा का संदेश

    मिशनसच न्यूज, अलवर। स्वामी विवेकानन्द पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिकानी (अलवर) में 24 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सीपीआर एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण तथा ट्रैफिक नियमों की शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कार्यालय प्रादेशिक परिवहन विभाग अलवर एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

    इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर के चेयरमैन डॉ. एस.सी. मित्तल ने बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं सीपीआर की जानकारी हर गृहणी और हर पुरुष को होनी चाहिए, क्योंकि आप किसी के जीवनदाता बन सकते हैं।

    प्रशिक्षण सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा दिया गया। चीफ ट्रेनर डॉ. कुमुद गुप्ता, जितेन्द्र सिंह और छोटे लाल मीना के सहयोग से बच्चों, शिक्षकों, स्टाफ एवं अभिभावकों को सीपीआर की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग डमी के माध्यम से करवाई गई।

    डॉ. कुमुद गुप्ता ने बताया कि हार्ट अटैक, सड़क दुर्घटना, आगजनी, डूबने, सांप काटने, अस्थमा अटैक या गले में वस्तु फंसने जैसी आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों से स्वयं डमी पर सीपीआर का अभ्यास भी करवाया गया।

    कार्यक्रम के दौरान सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के चेयरमैन गिरीश गुप्ता ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों — सीपीआर प्रशिक्षण, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, जरूरतमंदों को कंबल वितरण एवं आपदा प्रबंधन सेवाओं — की जानकारी दी और आजीवन सदस्य बनने हेतु प्रेरित किया।

    ट्रैफिक जागरूकता सत्र में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर अमित भारद्वाज ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर बड़ी संख्या में मृत्यु दर को कम किया जा सकता है, हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षक हैं। उन्होंने सभी को हेलमेट, सीट बेल्ट और बिना लाइसेंस वाहन न चलाने की शपथ दिलाई।

    ट्रैफिक इंचार्ज ग्रामीण राजेश चौधरी ने बच्चों को समझाया कि वे दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट पहनें, कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें और परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

    विद्यालय निदेशक सुरेश यादव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा अंत में रेड क्रॉस टीम एवं परिवहन विभाग अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here