More
    Homeदुनियाफिलीपींस में यात्रियों से भी फेरी समुद्र में डूबी, 13 की मौत,...

    फिलीपींस में यात्रियों से भी फेरी समुद्र में डूबी, 13 की मौत, 100 से ज्यादा लापता

    मनीला। दक्षिणी फिलीपींस के बासिलान प्रांत के पास समुद्र में एक द्वीपों के बीच चलने वाली फेरी डूब गई। इस फेरी में यात्रियों और कर्मचारियों समेत 300 से ज्यादा लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि अब तक कम से कम 13 शव बरामद हुए हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मिंडानाओ में फिलीपींस तटरक्षक बल ने बताया कि यह फेरी जाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत के जोलो द्वीप जा रही थी। इसी दौरान बासिलान प्रांत के हाजी मुतामद इलाके में स्थित बालुकबालुक द्वीप के पास यह हादसा हुआ। सोमवार सुबह तक बचाव दल ने समुद्र से कम से कम 13 शव निकाल लिए हैं। वहीं तटरक्षक बल, नौसेना के जहाजों और आसपास मौजूद मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मदद से दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
    कोस्ट गार्ड ने बताया कि 244 यात्रियों को बचा लिया गया है। फेरी के डूबने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। इस मामले की जांच की जाएगी। तटरक्षक बल का कहना है कि रवाना होने से पहले जाम्बोआंगा बंदरगाह पर फेरी की जांच की गई थी और ज्यादा भार होने के कोई संकेत नहीं मिले थे। बचे हुए लोगों की सही संख्या अभी भी जांची जा रही है। खोज और बचाव अभियान लगातार जारी है। खराब समुद्री हालात के बावजूद विमान और समुद्री साधनों को इलाके में तैनात किया गया है।
    अधिकारियों का कहना है कि हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलीपींस द्वीप समहू में समुद्री हादसे अक्सर होते रहते हैं। इसकी बड़ी वजहें हैं- बार-बार आने वाले तूफान, ठीक से रखरखाव न की गई नावें, ज़्यादा भीड़ और सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू न किया जाना, खासकर दूर-दराज के इलाकों में। इससे पहले दिसंबर 1987 में भी फिलीपींस में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ था, जब डोना पाज़ नाम की फेरी एक ईंधन टैंकर से टकरा गई थी। उस हादसे में 4,300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और उसे शांतिकाल का दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री हादसा माना जाता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here