एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों ने जताया विरोध
मिशनसच न्यूज कठूमर। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए यूजीसी (UGC) कानून के विरोध में कठूमर उपखंड कार्यालय पर विद्यार्थियों एवं स्थानीय युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस कानून को वापस लेने की मांग की और इसे शिक्षा व्यवस्था के लिए अन्यायपूर्ण बताया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नया यूजीसी कानून छात्रों के हितों के खिलाफ है और इससे शिक्षा प्रणाली पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से इस काले कानून को तत्काल निरस्त करने की मांग की।
इस मौके पर एडवोकेट रामजीलाल शर्मा, विकास भारद्वाज, हमीर सिंह पूर्व सरपंच पावटा, रिमांशु शर्मा, पंकज नरूका, युवराज बन्ना, मधुर शर्मा, विकास बंसल, महेंद्र नरूका, वीरू तसई, युवराज बन्ना, रामवीर टिटपुरी, राधेलाल भारद्वाज, राजेंद्र सिंह सलेमपुर, रिंकू सिंह, विष्णु सिंह, सतपाल टिटपुरी, रवि लवानिया, कपिल शर्मा, मंगल सिंह सीताहेड़ा, तेज सिंह, खैमपाल सिंह, आकाश सिंह सहित अनेक विद्यार्थी व युवा मौजूद रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


