More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशलाडली बहना योजना की 33वीं किस्त फरवरी में, इन महिलाओं को नहीं...

    लाडली बहना योजना की 33वीं किस्त फरवरी में, इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

    भोपाल: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए अहम खबर है। लाडली बहना योजना की 33वीं किस्त फरवरी महीने में जारी होने वाली है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में हर महीने 1500 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं। हालांकि, इस बार कई महिलाओं को इस किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

    कब जारी होगी 33वीं किस्त?

    आमतौर पर लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने 10 तारीख को जारी की जाती है। पिछली यानी 32वीं किस्त 16 जनवरी को ट्रांसफर की गई थी। कई बार राज्य सरकार कार्यक्रमों और आयोजनों के अनुसार किस्त को 1 से 10 तारीख के बीच भी जारी करती रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 33वीं किस्त 10 से 15 फरवरी के बीच लाभार्थियों के खातों में आ सकती है। फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।

    किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1500 रुपये?

    जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष पूरी हो चुकी है, उन्हें अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

    योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को दिया जाता है।

    लाभार्थी महिला की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।

    महिला का विवाहित, तलाकशुदा या विधवा होना आवश्यक है।

    परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    सरकार की इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पात्रता और बैंक खाते की स्थिति समय-समय पर जांचते रहें, ताकि किस्त में किसी तरह की परेशानी न हो।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here