More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के दो शक्तिशाली IED...

    बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के दो शक्तिशाली IED बरामद कर नष्ट

    Bijapur IED recovery : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। 29 जनवरी 2026 को डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं वाहिनी और बीडीएस टीम बीजापुर की संयुक्त कार्रवाई में माओवादियों द्वारा लगाए गए दो शक्तिशाली IED बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित रूप से नष्ट किए गए।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को डीआरजी बीजापुर, थाना ईलमिड़ी और छसबल 9वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ईलमिड़ी–लंकापल्ली क्षेत्र में सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इसी दौरान लंकापल्ली कच्ची सड़क पर डिमाइनिंग ऑपरेशन के समय जवानों को संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली। सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और गहन तलाशी शुरू की।

    तलाशी के दौरान सड़क के बीचो-बीच माओवादियों द्वारा लगाए गए 20 से 30 किलोग्राम वजनी दो IED बरामद किए गए। जांच में पता चला कि ये IED कमांड स्विच सिस्टम से जुड़े थे और इनका उद्देश्य बड़े वाहनों को निशाना बनाना था। समय रहते Bijapur IED recovery नहीं होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

    स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीडीएस बीजापुर की टीम को मौके पर बुलाया गया। सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दोनों IED को सुरक्षित रूप से वहीं नष्ट किया गया। इस दौरान नागरिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

    सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह नक्सलियों की एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे जवानों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से नाकाम कर दिया गया। इस Bijapur IED recovery से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आगे भी सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान लगातार जारी रहेंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here