कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई
मिशनसच न्यूज अलवर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूंध सीरावास, अलवर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं भावुक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों ने मिलकर अपने वरिष्ठ साथियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
इस अवसर पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने अग्रजों के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किए। उन्होंने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय में बिताए गए स्मरणीय पलों को साझा किया, जिससे समारोह भावनाओं से भर उठा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वन्दना यादव ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं एवं जीवन की नई चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य श्री सुरेश तनेजा द्वारा प्रभावी एवं सराहनीय ढंग से किया गया। उनके कुशल संचालन से कार्यक्रम सुव्यवस्थित और रोचक बना रहा।
समारोह के अंत में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरे वातावरण में उत्साह, स्नेह और स्मृतियों की झलक दिखाई दी। विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सफलता के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


