नवाचार व आधुनिक कृषि पद्धतियों से रूबरू होंगे 100 किसान
मिशनसच न्यूज, खैरथल। कृषि विभाग खैरथल-तिजारा द्वारा संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार पी.सी. मीणा के निर्देशानुसार आत्मा योजना अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय कृषक भ्रमण को शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपनिदेशक उद्यानिकी गोपाल लाल मीणा एवं सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय पवन यादव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय खैरथल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सहायक कृषि अधिकारी दिनेश तक्षक ने बताया कि आत्मा योजना के अंतर्गत खैरथल-तिजारा जिले के विभिन्न गांवों से चयनित 100 किसान कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों, आधुनिक तकनीकों एवं उन्नत कृषि पद्धतियों को प्रत्यक्ष देखने व सीखने के लिए पांच दिवसीय भ्रमण पर रवाना हुए हैं। इस भ्रमण दल का नेतृत्व दल प्रभारी रवि प्रकाश यादव व मनपाल सिंह तथा सहप्रभारी राजेंद्र सिंह चौधरी व रामोतार प्रजापत द्वारा किया जा रहा है।
भ्रमण के दौरान किसान कृषि विज्ञान केंद्र बानसूर, कृषि विज्ञान केंद्र नारेडा, कृषि विज्ञान केंद्र टांकरडा (जयपुर), मसाला अनुसंधान केंद्र तबीजी (अजमेर), भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र अविकानगर (टोंक), अनार उत्कृष्टता केंद्र बस्सी, ओलिव कल्टीवेशन बस्सी एवं प्रगतिशील कृषक फार्म कोटपूतली का भ्रमण करेंगे। यहां किसान वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों से संवाद कर कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों, आधुनिक फसल पद्धतियों, बागवानी, मसाला फसलें एवं पशुपालन संबंधी तकनीकों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
कृषि विभाग का उद्देश्य है कि किसान इस भ्रमण से प्राप्त ज्ञान को अपनी खेती में अपनाकर जिले में आधुनिक एवं लाभकारी कृषि को बढ़ावा दें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपनिदेशक उद्यानिकी गोपाल लाल मीणा, सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय पवन यादव, कृषि अनुसंधान अधिकारी कैलाश प्रजापत, कृषि अधिकारी मनीष अग्रवाल व पूर्ण यादव, सहायक कृषि अधिकारी दिनेश तक्षक, मनोज खेरिया, धर्मपाल यादव सहित दल प्रभारी, सहप्रभारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


