More
    Homeधर्म-समाजइस घाट पर घाट-घाट का पानी पीने वालों के पाप भी हो...

    इस घाट पर घाट-घाट का पानी पीने वालों के पाप भी हो जाते हैं साफ, अश्वमेध यज्ञ वाला मिलता है पुण्य

    ऋषिकेश. आध्यात्मिक राजधानी कहे जाने वाले ऋषिकेश में एक से बढ़कर एक तीर्थ स्थल और घाट हैं, जो न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण हैं बल्कि आत्मिक शुद्धि और मानसिक शांति का भी स्रोत हैं. गंगा नदी के तट पर मौजूद यह नगर साधु-संतों, योग साधकों और श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. यहां पर मौजूद गौ घाट एक ऐसा पावन स्थल है जहां स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है. इस विश्वास के पीछे गहराई से जुड़ी धार्मिक मान्यताएं, पौराणिक इतिहास और आध्यात्मिक ऊर्जा छुपी है.
    सम्राट और राजाओं का यज्ञ

    Local 18 के साथ बातचीत में ऋषिकेश के श्री सच्चा अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी शुभम तिवारी बताते हैं कि गौ घाट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. यह घाट उन भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है जो अपने जीवन के पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं और आत्मा की शुद्धि की कामना करते हैं. जो व्यक्ति इस घाट में गंगा स्नान करता है, उसे उतना ही पुण्य प्राप्त होता है जितना अश्वमेध यज्ञ करने से मिलता है. अश्वमेध यज्ञ वैदिक काल का सबसे बड़ा और शक्तिशाली यज्ञ माना जाता है, जिसे केवल बड़े सम्राट और राजा करते हैं. इस यज्ञ के बराबर पुण्य सिर्फ स्नान से मिलना गौ घाट की महिमा को दर्शाता है.

    गोदान और गोसेवा

    गौ घाट का नाम भी विशेष है. गौ का अर्थ होता है ‘गाय’, जो हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इस घाट पर कभी गोदान और गोसेवा की परंपरा भी प्रचलित थी. इससे जुड़ी कई कथाएं और संतों की तपस्थलीय जीवन शैली आज भी इस घाट की पहचान बनाए हुए हैं. यह घाट न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है बल्कि यहां का वातावरण भी अत्यंत शांत, दिव्य और ऊर्जा से भरपूर है. यहां की आरती, गंगा की कलकल ध्वनि और श्रद्धालुओं की प्रार्थनाएं मिलकर एक ऐसा अनुभव प्रदान करती हैं, जो आत्मा को गहराई से स्पर्श करता है. गंगा दशहरा, कार्तिक पूर्णिमा, माघ मेला, श्राद्ध पक्ष आदि पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here