More

    पंजाब में नकली नोटों का भंडाफोड़, 500-500 रुपये के नोट बरामद

     नकली नोट खरीदने के बाद लोगों को सप्लाई करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को सदर थाना नाभा की पुलिस ने काबू किया है। इनमें एक बुजुर्ग महिला समेत दो महिलाएं भी शामिल हैं। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पहले भी नकली नोट बेचने के मामले दर्ज हैं।

    अब दोबारा से ये लोग नकली नोट मंगवाने के बाद लोगों को सप्लाई कर रहे थे। इन लोगों से 500-500 मूल्य के नौ लाख रुपये की नकली करंसी, दो कारें व लाइसेंसी पिस्तौल बरामद किए गए। पांच महीने से नकली नोटों को सप्लाई कर रहा यह गिरोह जालंधर, लुधियाना, हरियाणा को चीका व कैथल में नोट सप्लाई कर चुका है जिसे नाभा के सदर थाना पुलिस ने मंगलवार रात को काबू कर लिया।

    आरोपितों की पहचान कुलविंदर कौर निवासी करतार नगर खन्ना, करमजीत कौर निवासी उगोके थाना सेहना जिला बरनाला, रणबीर सिंह गांव ढडरियां जिला संगरूर, जोगिंदर सिंह निवासी गांव घंगेरा जिला होशियारपुर, भूपिंदरपाल सिंह निवासी धूरा जिला संगरूर, कुलवंत सिंह निवासी गांव गौदाया, लक्की मोगा निवासी टिब्बा रोड कंपनी बाग गली नंबर-2 लुधियाना के रूप में हुई है।

    एसपी डी गुरबंस सिंह बैंस ने बताया कि कुलविंदर कौर के खिलाफ पहले भी नकली नोट सप्लाई करने का मामला दर्ज है जिस कारण उसके लिंक नकली नोट बनाने वालों से थे। कुलविंदर कौर, भूपिंदरपाल सिंह, रणबीर सिंह मिलकर नकली नोट लेकर आते थे जिसके बाद ये लोग नकली नोट खरीदने वालों की तलाश करते थे।

    एक लाख में देते थे नकली पांच लाख रुपये

    यही नहीं, खुद भी 500-500 रुपये के यह नकली नोट छोटी रेहड़ियों, ढाबों, पेट्रोल पंप और छोटी दुकानों पर इस्तेमाल करते थे। नकली नोट खरीदने वाले ग्राहक मिलते ही ये लोग एक लाख रुपये के बदले पांच लाख रुपये के नकली नोट का सौदा कर सप्लाई पहुंचा देते थे।

    नकली पुलिस बनकर भी करते थे ब्लैकमेल यह गिरोह इतना शातिर है कि लोगो को नकली नोट बेचने का सौदा करने के बाद खुद सीआइए स्टाफ की टीम बनकर नकली नोट व असली नोट दोनों ही कब्जे में ले लेते थे।

    यही नहीं, मौके पर ही पकड़े गए व्यक्ति से असली नोट व नकली नोट हासिल करने के बाद सैटलमेंट के बदले अन्य पैसे भी हासिल करते थे। एसपी बैंस ने कहा कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here