More
    Homeराजस्थानअलवरकुंडरोली में शराब ठेके के विरोध में चल रहा ग्रामीणों का धरना...

    कुंडरोली में शराब ठेके के विरोध में चल रहा ग्रामीणों का धरना समाप्त,

    विधायक व अधिकारियों के आश्वासन पर माने ग्रामीण

    राजगढ़ (अलवर)। उपखंड क्षेत्र के ग्राम कुंडरोली में प्रस्तावित शराब ठेके के विरोध में चल रहा ग्रामीणों का प्रदर्शन रविवार को समाप्त हो गया। विधायक कांतिलाल मीणा और आबकारी विभाग के अधिकारियों की समझाइश एवं आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित करने की घोषणा की।

    गौरतलब है कि ग्राम कुंडरोली में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने 19 जून को उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इसको लेकर रविवार को विधायक कांतिलाल मीणा स्वयं ग्राम कुंडरोली पहुंचे और ग्रामीणों की नाराजगी को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही आबकारी अधिकारियों से वार्ता की।

    आबकारी अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सोमवार तक शराब ठेके को हटा दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

    विधायक मीणा ने कहा कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए कोई भी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में संवेदनशीलता बरती जाए और ग्रामीणों के हितों को प्राथमिकता दी जाए।

    इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मनोहरलाल बैरवा, पूर्व सरपंच रंगलाल मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पप्पूराम मीणा, भागचंद मीणा, गयारसाराम, पुनी देवी मीणा, शीला मीणा, मौसम मीणा, विश्राम सेन, राजेश मीणा, रिंकू गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

    ग्रामीणों ने विधायक एवं अधिकारियों का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि तय समय सीमा में ठेका हटा दिया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here