More
    Homeराज्ययूपीखड़े वाहन में घुसा तेज रफ्तार लोडर, चालक सहित दो की मौत

    खड़े वाहन में घुसा तेज रफ्तार लोडर, चालक सहित दो की मौत

    लखनऊ। राजधानी के बंथरा इलाके में बीती देर रात कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार लोडर वाहन सड़क किनारे खड़े अज्ञात माल वाहक वाहन में जा घुसा। हादसे में लोडर में सवार चालक सीतापुर बिसवां ब्राह्मणी टोला निवासी पंकज गुप्ता (27) और साथी बिसवां स्थित शंकरगंज निवासी दीपू गुप्ता (24) की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात माल वाहक वाहन चालक गाड़ी लेकर भाग गया।
    प्राप्त विवरण के मुताबिक पंकज साथी दीपू के साथ कानपुर से प्लास्टिक दाना व प्लास्टिक सामान लेकर लोडर से बुधवार रात सीतापुर के बिसवां जा रहे थे। रात करीब एक बजे बंथरा कानपुर हाईवे पर सरोज पाइप कंपनी के सामने पेट्रोल पंप के पास खड़े अज्ञात माल वाहक वाहन में तेज रफ्तार लोडर जा घुसा। हादसे में लोडर सवार पंकज व दीपू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर बंथरा पुलिस और सरोजनीनगर फायर स्टेशन से एफएसओ सुमित प्रताप सिंह टीम के साथ पहुंच गए। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी के लोडर वाहन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक पंकज व उसका साथी दीपू दोनों उसमें फंस गए। दमकल कर्मियों ने केबिन काटकर दोनों को घायल अवस्था में बाहर निकला। पुलिस ने दोनों को सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here