More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़क्या छत्तीसगढ़ में भी राजा रघुवंशी जैसा केस? नवविवाहित दंपति 6 दिन...

    क्या छत्तीसगढ़ में भी राजा रघुवंशी जैसा केस? नवविवाहित दंपति 6 दिन से लापता, मचा हड़कंप

    इंदौर का राजा रघुवंशी केस इस समय पूरे देश में चर्चा में है. पत्नी सोनम के साथ राजा रघुवंशी हनीमून पर निकले. फिर दोनों अचानक लापता हो गए. इसके बाद राजा की लाश मिली और पता चला कि पत्नी सोनम ने ही उनकी हत्या करवाई थी. इस बीच अब छत्तीसगढ़ का एक और कपल लापता हो गया है. दोनों घूमने के लिए निकले थे. फिर कहां गए, किसी को पता नहीं चला. 6 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों की तलाश जारी है.

    परिजनों ने दोनों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. मामला खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्र का है. यहां रहने वाले नरेंद्र वर्मा अपनी पत्नी ट्विंकल वर्मा के साथ 14 जून को रवाना हुए थे. नरेंद्र अपनी पत्नी ट्विंकल को मायके छोड़ने जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में ही दंपति का फोन ऑफ हो गया. 6 दिन से दंपति लापता है. दोनों ट्विंकल के मायके भी नहीं पहुंचे.

    2 महीने पहले हुई थी शादी

    छुईखदान क्षेत्र के चकनार में रहने वाले नरेंद्र वर्मा की हाल ही में मुंह डबरी गांव में रहने वाली ट्विंकल वर्मा से शादी हुई थी. दोनों दो महीने पहले अक्षय तृतीया के मौके पर शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद से ही ट्विंकल ससुराल में थी. ऐसे में 14 जून को ट्विंकल को मायके ले जाने के लिए दंपति घर से निकला था.

    मोबाइल ट्रेस कर रही पुलिस

    लापता कपल के परिजनों ने 17 जून को छुईखदान थाने में कपल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत के बाद छुईखदान पुलिस ने कपल के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रही है. साथ ही इंदौर के कपल राजा और सोनम रघुवंशी केस सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here