More
    Homeदेशदिल्ली NCR में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी...

    दिल्ली NCR में आज फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

    नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बारिश और आंधी को लेकर रविवार और सोमवार के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार सुबह सात बजे दिल्ली का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों के मुकाबले अधिक हैं. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

    इसके अलावा गरज और चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान हवा 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है. इससे पहले शनिवार को शाम होते ही बारिश हुई, साथ ही तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेज्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम था. हवा में नमी का स्तर 84 से 56 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.

    हवा की गुणवत्ता में सुधार: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 68 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 77, गुरुग्राम में 72, गाजियाबाद में 68 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 86 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 76, आनंद विहार में 71, अशोक विहार 68, आया नगर 68, बवाना में 74, बुराड़ी क्रॉसिंग में 72, चांदनी चौक में 62, मथुरा रोड में 74, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 51, द्वारका सेक्टर 8 में 96, डीटीयू में 85, दिलशाद गार्डन में 87, आईटीओ में 55, लोधी रोड में 52, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 53, मंदिर मार्ग में 51, नजफगढ़ में 69, नरेला में 99, नॉर्थ कैंपस डीयू में 74 और विवेक विहार एक्यूआई 72 दर्ज किया गया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here