शहर की 40 दुकानों पर भी वितरण बाधित, तीन दिन में सिर्फ 5 हजार परिवारों को मिला अनाज
619 कर्मचारी और 253 सेल्समैन हड़ताल पर, 25 सितंबर तक जारी रहेगा आंदोलनखंडवा। मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर पैक्स कर्मचारी संघ सोमवार को कलमबंद हड़ताल पर चला गया। हड़ताल के चलते जिले की 447 पीडीएस दुकानों पर ताले लटक गए...