भोपाल में पर्यावरण संरक्षण का नया कदम, दुर्गा जी को चढ़ाए गए नीबू से तैयार होगा खास स्प्रे
भोपालः नवरात्रि के दौरान शहर में 5000 दुर्गा पंडाल बनाए गए थे। इन पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं पर नींबू चढ़ाए गए थे। अब ये नींबू बेकार नहीं जाएंगे। नगर निगम ने अनूठा कदम उठाते हुए इन नींबुओं का उपयोग पर्यावरण संरक्षण के लिए किया...