More
    Homeराजस्थानजयपुरअखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 13वां जयपुर जिला सम्मेलन तहजीबुन...

    अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 13वां जयपुर जिला सम्मेलन तहजीबुन बनीं अध्यक्ष ,कंचन माहेश्वरी सचिव

    जयपुर, ।
    अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एआईडीडब्ल्यूए) का 13वां जयपुर जिला सम्मेलन रविवार को पार्वती रोजड़ा नगर, शास्त्री नगर में संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन राज्य अध्यक्ष कमला मेघवाल ने किया। उन्होंने राज्य व जयपुर में बढ़ती महिला हिंसा पर चिंता जताते हुए संगठन को मजबूती से आवाज उठाने का आह्वान किया।

    सम्मेलन में तहजीबुन को जिला अध्यक्ष, कंचन माहेश्वरी को सचिव और मनीषा वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही 21 सदस्यीय जिला कमेटी और 11 सदस्यीय सचिव मंडल का भी गठन किया गया।

    सम्मेलन की प्रमुख बातें:

    • महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई।

    • संगठन के जयपुर जिले में व्यापक विस्तार का निर्णय लिया गया।

    • नशे के बढ़ते प्रभाव, बेरोज़गारी, पुलिस थानों में अराजकता, गुंडागर्दी, सांप्रदायिक ताकतों और राशन संबंधी समस्याओं के खिलाफ़ प्रस्ताव पारित किए गए।

    सम्मेलन स्थल का नाम संगठन की वरिष्ठ दिवंगत साथी के सम्मान में पार्वती रोजड़ा नगर रखा गया।
    राष्ट्रीय महासचिव निशा सिद्धू ने बधाई संदेश भेजते हुए मौजूदा सांप्रदायिक हालात पर चिंता जताई और सभी महिला संगठनों से मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

    राज्य महासचिव डॉ. सीमा जैन ने केंद्र व राज्य सरकारों को महिला विरोधी बताते हुए बिलकिस बानो मामले का जिक्र किया और सरकार पर मनुवादी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया।

    सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी विचार रखे, जिनमें जमात-ए-इस्लामी हिंद की सबीहा परवीन, जनवादी नौजवान सभा के रितांश आज़ाद, सीटू की सुमित्रा चोपड़ा, एसएफआई के विक्रम नेहरा, और एनएफआईडब्ल्यू की मीनाक्षी वर्मा शामिल रहीं।

    नए नेतृत्व की सूची:

    • उपाध्यक्ष: उमा यादव, शोभा, रिजवाना

    • संयुक्त सचिव: पिंकी, शबनम, शिवानी वर्मा

    • सचिव मंडल सदस्य: संतोष रोजड़ा, लीला वर्मा

    • जिला कमेटी सदस्य: रईसा, अख्तरी, सोनू, रेशमा, संतोष ढीकिया, नीरू, परमेश्वरी, रेखा आदि

    सम्मेलन की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले और विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई।
    कंचन माहेश्वरी ने पिछले तीन वर्षों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर 20 साथियों ने चर्चा में भाग लिया। रिपोर्ट सर्वसम्मति से पारित की गई।
    सम्मेलन का संचालन संतोष रोजड़ा ने किया और अध्यक्ष मंडल की ओर से सभी आगंतुकों का आभार जताया गया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here