अभिषेक तनेजा ने कहा कि ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव अगस्त माह में कराए जाएंगे
मिशनसच न्यूज, अलवर। जिला जूडो संघ, अलवर के चुनाव शुक्रवार को रानी लक्ष्मीबाई मार्शल आर्ट्स एकेडमी में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी गोपाल शर्मा की मौजूदगी में, जिला ओलंपिक संघ से विक्रम सिंह शर्मा और राजस्थान स्टेट जूडो संघ से ऑब्जर्वर उम्मेद सिंह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई।
सर्वसम्मति से अभिषेक तनेजा को जिला अध्यक्ष और पायल सैनी को जिला सचिव चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोपी चंद पालीवाल, सुनील बिलखा और विक्रम शर्मा निर्वाचित हुए। प्रदीप सिंह को जिला कोषाध्यक्ष, जबकि संयुक्त सचिव पद पर रेणु मिश्रा और दीपक सैनी को चुना गया। जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गिर्राज यादव, अक्षय कुमार, देवेंद्र यादव, कुलदीप शर्मा और लोचन वर्मा निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिषेक तनेजा ने कहा कि ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव अगस्त माह में कराए जाएंगे, जिसमें ब्लॉक जूडो की कार्यकारिणी का गठन होगा। उन्होंने कहा कि जिले में जूडो खेल के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सभी सदस्य पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।