अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। गीला-सूखा कचरा अलग करने और कचरा पॉइंट खत्म करने पर जोर।
मिशन सच न्यूज, अलवर।
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर सोमवार सुबह शहर के वार्ड प्रभारी प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने आमजन से फीडबैक लिया और नगर निगम की टीम को सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
नागरिकों से ली गई समझाइश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर ऑटो टिपर में डालने की समझाइश दी। साथ ही, वार्डवासियों से कहा गया कि नालियों और सड़कों पर कचरा न डालें। जागरूकता गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया गया।
वार्ड स्तर पर निरीक्षण और निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) बीना महावर ने वार्ड 45 से 55 का निरीक्षण कर एरिया कैप्टन को नियमित डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सुनिश्चित करने और समय-समय पर फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
यूआईटी सचिव स्नेहल धींगड़े नाना ने वार्ड 23 से 33 का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि मुख्य सड़कों पर सफाई संतोषजनक है, लेकिन गलियों में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नालियों में कचरा न डाला जाए और कचरा पृथक्करण का सख्ती से पालन हो।
जिला परिषद के सीईओ सालुखे गौरव रविन्द्र ने वार्ड 33 से 44 का निरीक्षण कर नालों की सफाई को लेकर निर्देश दिए और ऑटो टिपर की लोकेशन खुद फोन कर चेक की।
यूआईटी उप सचिव सोहन सिंह नरूका ने वार्ड 1, 4 और 10 का दौरा कर गंदगी के ढेर हटाने और कचरा पॉइंट खत्म करने पर जोर दिया। उन्होंने दुकानदारों को बाहर डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए।
एसडीएम माधव भारद्वाज ने वार्ड 12 से 22 का निरीक्षण कर नालियों की सफाई पर असंतोष जताया और नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षु आईएएस ऐश्वर्या प्रजापति ने वार्ड 56 से 65 का निरीक्षण किया और गीला-सूखा कचरा अलग करने तथा नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका ने भी शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर नागरिकों से फीडबैक लिया और सफाई में सुधार करने के निर्देश दिए।
क्लीन अलवर पोर्टल पर दर्ज कराएं शिकायत
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि नागरिक https://Cleanalwar.in या नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 0144-2700466 पर सफाई और रोडलाइट से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।
साथ ही, नागरिक ऑफलाइन फीडबैक फॉर्म भरकर या ऑनलाइन माध्यम से अपने सुझाव भी भेज सकते हैं।