अलवर मंडी में कृषक उपहार योजना के तहत ई-कूपनों की लॉटरी हुई, जिसमें किसानों को 25 हजार रुपये तक के पुरस्कार मिले। जानिए किसे क्या मिला।
अलवर। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही कृषक उपहार योजना के तहत कृषि उपज मंडी समिति अलवर में ई-कूपनों की लॉटरी का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत किसानों को ई-पेमेंट व गेटपास विक्रय पर्चियों पर कूपन प्रदान किए गए थे, जिनकी लॉटरी निकाली गई।
लॉटरी कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मंडी समिति अलवर के कार्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मंडी समिति की प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर, नामित प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी बयाना के सचिव श्री दिलीप सिंह, तथा मंडी समिति अलवर की सचिव श्रीमती अंजु की उपस्थिति रही।
ई-पेमेंट कूपनों की लॉटरी में ये रहे विजेता
मंडी सचिव श्रीमती अंजु ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-पेमेंट विक्रय पर्चियों पर जारी ई-कूपनों की लॉटरी में प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये का श्री अवनी के नाम निकला। वहीं द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये श्री प्रतीम सिंह को मिला और तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये की राशि श्रीमती बत्तो देवी को प्राप्त हुई।
गेटपास विक्रय पर्चियों पर भी निकली लॉटरी
इसी प्रकार गेटपास विक्रय पर्चियों पर जारी कूपनों की लॉटरी में प्रथम पुरस्कार 25,000 रुपये का श्री अशोक के नाम रहा। द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये श्री रामप्रसाद यादव और तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये श्री शिवाराम को प्रदान किया गया।
किसानों के लिए बड़ा प्रोत्साहन
कृषि उपज मंडी समिति की सचिव श्रीमती अंजु ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना का उद्देश्य किसानों को डिजिटल भुगतान और पारदर्शिता के लिए प्रेरित करना है। इस योजना से किसानों में ई-पेमेंट की जागरूकता बढ़ी है और किसान अब मंडियों में लेन-देन के लिए डिजिटल विकल्पों का उपयोग करने लगे हैं।
मंडी प्रशासक ने दी बधाई
कार्यक्रम में उपस्थित मंडी प्रशासक एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि कृषक उपहार योजना किसानों के जीवन में आर्थिक प्रोत्साहन देने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक डिजिटल लेनदेन की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लें और ई-पेमेंट को अपनाएं। मंडी समिति द्वारा आने वाले समय में भी इस प्रकार के आयोजन लगातार किए जाएंगे।
किसानों में दिखा उत्साह
लॉटरी कार्यक्रम के दौरान मंडी परिसर में किसानों का अच्छा उत्साह देखने को मिला। जिन किसानों के नाम लॉटरी में आए, उन्हें प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।
क्या है कृषक उपहार योजना?
राज्य सरकार द्वारा लागू कृषक उपहार योजना के तहत मंडियों में ई-पेमेंट या गेटपास के जरिए विक्रय करने वाले किसानों को ई-कूपन जारी किए जाते हैं। इन कूपनों की समय-समय पर लॉटरी निकालकर विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाते हैं।
इस योजना का उद्देश्य किसानों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और पारदर्शिता को बढ़ाना है।
मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c


