More
    Homeराजस्थानअलवरअलवर में माइनॉरिटी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने उठाई आवाज़

    अलवर में माइनॉरिटी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने उठाई आवाज़

    अलवर माइनॉरिटी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने पानी, खाने व स्टाफ की शिकायतें कीं। प्रशासन ने 15 जुलाई तक समाधान का आश्वासन दिया।

     

    मिशन सच नेटवर्क को व्हाट्सप्प पर फॉलो करें https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI

    अलवर । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) अलवर द्वारा माइनॉरिटी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं की समस्याओं को लेकर दिए गए ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के माता-पिता व अभिभावकों के साथ एक विशेष मीटिंग आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनीं।

    मीटिंग के दौरान छात्राओं और अभिभावकों ने हॉस्टल में पीने के साफ पानी की व्यवस्था, खाने की गुणवत्ता में सुधार तथा वार्डन और गार्ड द्वारा की जा रही परेशानियों की शिकायत की। छात्राओं ने बताया कि आए दिन गार्ड रामप्रकाश और वार्डन द्वारा मानसिक दबाव बनाया जाता है। वहीं, खराब खाने और गंदे पानी के कारण छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हो रही हैं।

    15 जुलाई तक नए वार्डन और गार्ड बदलने का आश्वासन

    लंबी बातचीत के बाद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि 15 जुलाई तक वार्डन के पद पर सरकारी कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा और गार्ड रामप्रकाश को जल्द हटाया जाएगा। साथ ही हॉस्टल में नए आरओ और पानी की मोटर लगाने तथा खाने की गुणवत्ता सुधारने का वादा किया गया।

    छात्राओं ने कहा कि अगर निर्धारित समय तक वादे पूरे नहीं हुए तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी।

    इन छात्राओं ने उठाई आवाज

    इस दौरान अनिशा, सायरा, जायदा, मनीषा, अफसाना, सानिया, सुमैया, इमराना, अस्तुरन, फौजिया, सपना, मानसी, मुस्कान, मंसार, शकीला, अंजुमा, अमिशा, आबिदा सहित अनेक छात्राएं और उनके अभिभावक बैठक में मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा और समाधान की मांग की।

    AIDWA की जिला उपाध्यक्ष रईसा ने बताया कि छात्राओं की समस्याओं को लेकर आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। अगर प्रशासन ने समय रहते वादे पूरे नहीं किए तो महिला समिति छात्राओं के हक के लिए आंदोलन छेड़ेगी।

    मिशन सच नेटवर्क को व्हाट्सप्प पर फॉलो करें https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here