परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्रीवसुनंदी मुनिराज एवं उपाध्याय श्रीविज्ञानंद मुनिराज संघ की दिव्य उपस्थिति में विजयादशमी पर संत भवन का उद्घाटन किया जाएगा
अलवर। सकल दिगंबर जैन समाज अलवर की ओर से बड़ा धार्मिक अवसर सामने आ रहा है। परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री वसुनंदी मुनिराज एवं उपाध्याय श्री विज्ञानंद मुनिराज संघ की दिव्य उपस्थिति में, 02 अक्टूबर 2025 विजयादशमी के पावन अवसर पर संत भवन का भव्य उद्घाटन आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:15 बजे ध्वजारोहण से होगा। इसके बाद चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन एवं दानदाताओं का अभिनंदन समारोह संपन्न होगा। मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत परम पूज्य गुरुदेव के मंगल प्रवचन और संत भवन का उद्घाटन किया जाएगा।
समाज की प्रबंध कार्यकारिणी एवं कार्यक्रम समिति ने सभी श्रद्धालुओं, परिवारजनों एवं ईष्ट-मित्रों से आग्रह किया है कि वे समय पर पधारकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और धर्मलाभ प्राप्त करें।

