बी.एल. पब्लिक स्कूल में तीन वर्गों में होंगी प्रतियोगिताएं, विजेताओं को 23 मार्च को मिलेगा सम्मान
मिशनसच न्यूज, अलवर। शहीद भगतसिंह बलिदान दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में 01 फरवरी 2026, रविवार को बी.एल. पब्लिक स्कूल, मिल्ट्री अस्पताल के पीछे, नयाबास, अलवर में शहीद भगतसिंह विषयक निबंध, चित्रकला, भाषण तथा देशभक्तिपूर्ण गीत एवं कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं तीन वर्गों में आयोजित होंगी तथा प्रतिभागी अधिकतम दो प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता संयोजक पुरुषोत्तम मिश्रा एवं सचिव डॉ. सुमन बिल्खा ने बताया कि निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता प्रातः 10 बजे शुरू होगी, जबकि भाषण एवं देशभक्ति गीत-कविता प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे आरम्भ होगी। सभी प्रतियोगिताएं निःशुल्क एवं एकल रहेंगी। निबंध व चित्रकला के लिए समयावधि एक घंटा निर्धारित की गई है, जबकि भाषण एवं गीत-कविता हेतु अधिकतम पांच मिनट का समय दिया जाएगा। वाद्य यंत्रों की अनुमति नहीं होगी।
प्रतियोगिता का विषय “शहीद भगतसिंह और आजादी का आंदोलन” रखा गया है। प्रतिभागियों को कागज व ड्राइंग शीट आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि पेन, पेंसिल, रंग आदि सामग्री स्वयं लानी होगी। प्रतियोगिताएं कक्षा 5-6 (सब जूनियर), कक्षा 7-8 (जूनियर) तथा कक्षा 9 से 12 (सीनियर) वर्ग में आयोजित होंगी।
आयोजन समिति में रविकांत शर्मा, सुनील बिल्खा, मंजू शर्मा, भारत जोशी, डॉ. दीपक चंदवानी, मुकेश तिवाड़ी, जे.डी. राणा, डॉ. विपुल भावलिया, दीपक पंडित, कंचन कौशिक, अनुमेहा भार्गव एवं मोहित पंडित को सह संयोजक बनाया गया है। निर्णायक मंडल में शिक्षाविद, लेखक, पत्रकार, कवि, रंगकर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
चारों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 23 मार्च 2026 को सायं 4:30 बजे बलिदान दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


