राजकीय महाविद्यालय खैरथल में आयोजित हुआ “आगाज़ 2025” कार्यक्रम
खैरथल, । राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु “आगाज़–2025” फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि सत्र 2025–26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की अभिरुचियों को पहचानने एवं उनकी रचनात्मक क्षमताओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की झलकियाँ
कार्यक्रम समन्वयक बबलू सिंह एवं कुशाल सिंह ने बताया कि आयोजन से एक दिन पूर्व परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ जानवी खंडेलवाल ने गणपति वंदना पर नृत्य प्रस्तुति से किया। इसके बाद यश्मी, याचिका, मुस्कान, नेहा, दीपा, खुशी, स्नेहा, पूजा, अंजली, रिया आदि छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।
मिस एवं मिस्टर फ्रेशर का चयन
फ्रेशर प्रतिभाओं के चयन हेतु व्यक्तित्व, शैक्षणिक दक्षता एवं आत्मविश्वास जैसे विभिन्न मापदंडों पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इनमें से पूजा ने मिस फ्रेशर और रणवीर ने मिस्टर फ्रेशर का खिताब जीता।
निर्णायक मंडल में संकाय सदस्य सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, राजवीर मीणा और सौम्या बारेठ शामिल रहे।
प्रेरक संदेश और सहयोग
प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक अनुशासन बनाए रखने और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से व्यक्तित्व का समग्र विकास करने का आह्वान किया।
डॉ. दीपक चंदवानी ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया, जबकि लेखाधिकारी मनोज गुप्ता ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु गीत सुनाया।
राजवीर सिंह मीणा ने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने का संदेश दिया।
मंच संचालन रजनदीप, निकिता एवं जानवी खंडेलवाल ने किया।
कार्यक्रम में दीपक अहलावत, मीठालाल रैगर, विक्रम सिंह सहित विद्यार्थी पंकज, लोकेश, मंजीत सिंह, सचिन, नीरज आदि का विशेष सहयोग रहा।