More
    Homeआठ साल पुराने मुकदमे में पांच युवकों को किया बरी

    आठ साल पुराने मुकदमे में पांच युवकों को किया बरी

    मिशनसच न्यूज,  खैरथल।  किशनगढ़बास के एडीजे प्रशांत चौधरी की अदालत ने आठ साल पुराने  लूट और फायरिंग के मामले में पांच युवकों — सोनू गुर्जर, दीपक यादव, गुलशन शर्मा, टिंकू यादव और बिरजू राजपूत — को बा-इज्जत बरी कर दिया।
    यह फैसला उन परिवारों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं, जिनकी दीपावली वर्षों से अंधेरे में बीत रही थी।

     मुकदमे की कहानी

    11 जून 2019 को किशनगढ़ रोड स्थित खिरगची टोल टैक्स पर आपसी कहा-सुनी के बाद राजनीतिक द्वेषवश इन युवकों पर लूट और फायरिंग का  आरोप लगाया गया था। अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि “वर्षों तक अदालतों के चक्कर लगाते-लगाते इन परिवारों ने बहुत कुछ खो दिया — समाज का भरोसा, आर्थिक स्थिरता, और मानसिक शांति तक।”

    मुख्य तथ्य:

    • घटना: 11 जून 2019, खिरगची टोल टैक्स

    • आरोप:  लूट व फायरिंग मामला

    • निर्णय: 8 साल बाद सभी अभियुक्त बरी

    • न्यायाधीश: एडीजे किशनगढ़बास प्रशांत चौधरी

    • अधिवक्ता: राजेश मिश्रा

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here