स्कीम-10 भूमि आवंटन नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
मिशनसच न्यूज भरतपुर। विकास प्राधिकरण द्वारा स्कीम-10 की भूमि में से आरबीएम हॉस्पिटल के विस्तार हेतु आवश्यक भूमि आवंटित न किए जाने के विरोध में जन आक्रोश तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में भरतपुर शहर में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद पं. रामकिशन ने की।
बैठक में भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता, अग्रवाल समाज से अतुल मित्तल, ब्राह्मण समाज से केदारनाथ पाराशर, जाट समाज से मोहकम सिंह, खंडेलवाल समाज के सुरेश मेठी सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि आरबीएम हॉस्पिटल के विस्तार हेतु स्कीम-10 की भूमि शीघ्र आवंटित नहीं की गई, तो जनता के सहयोग से व्यापक, शांतिपूर्ण एवं संगठित आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यह किसी राजनीतिक दल या संगठन का नहीं, बल्कि भरतपुर की आम जनता का आंदोलन होगा, जो अपने परिवार और आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य भविष्य को सुरक्षित देखना चाहती है।
वक्ताओं ने कहा कि केवल भूमि बेचकर राजस्व अर्जन करना विकास नहीं है। वास्तविक विकास वही है जिसमें आमजन से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर व आसपास के जिलों की लाखों आबादी के लिए जीवनरेखा है, ऐसे में इसके विस्तार को रोकना जनहित के विरुद्ध है।
बैठक में आंदोलन को सुनियोजित और प्रभावी बनाने हेतु संयुक्त संघर्ष समिति के गठन का भी निर्णय लिया गया। समिति प्रशासन से संवाद, ज्ञापन सौंपने, जन-जागरूकता अभियान तथा आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा तैयार करेगी।
इसके साथ ही तय किया गया कि समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर भूमि आवंटन की आवश्यकता और जनभावनाओं से अवगत कराएगा। बैठक में यह भी रेखांकित किया गया कि प्रशासन को शहर के वरिष्ठ नागरिकों एवं अनुभवी समाजसेवियों से निरंतर संवाद कर दीर्घकालीन जनहितकारी योजनाएं तैयार करनी चाहिए।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


