More
    HomeFeaturedउपराष्ट्रपति चुनाव : संसद में मतदान जारी, शाम तक आएगा नतीजा

    उपराष्ट्रपति चुनाव : संसद में मतदान जारी, शाम तक आएगा नतीजा

    उपराष्ट्रपति चुनाव में

    PM casts his vote for the Vice Presidential Election 2025 at Parliament House, in New Delhi on September 09, 2025.

    पहला वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला

    मिशनसच न्यूज, नई दिल्ली। देश के 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 10 बजे शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डालकर की।

    इस बार मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन (68 वर्ष) और INDIA गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी (79 वर्ष) के बीच है। चुनाव में कुल 781 सांसद वोट डालने के पात्र हैं। मतगणना शाम 6 बजे से शुरू होगी और परिणाम देर शाम तक घोषित होने की संभावना है।

    राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो, तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस (4 सांसद) और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी (7 सांसद) ने चुनाव से दूरी बना ली है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में आई बाढ़ का हवाला देते हुए मतदान में हिस्सा न लेने का ऐलान किया है।

    दूसरी ओर, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी INDIA उम्मीदवार को समर्थन देगी, जबकि वाईएसआर कांग्रेस (11 सांसद) ने NDA उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने का निर्णय लिया है।

    गौरतलब है कि यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद कराया जा रहा है। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अपना पद छोड़ दिया था, जबकि उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक शेष था।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here