More
    Homeराजस्थानअलवरएडवा राष्ट्रीय सम्मेलन में रईसा ने रखा वैश्विक हालात पर पक्ष

    एडवा राष्ट्रीय सम्मेलन में रईसा ने रखा वैश्विक हालात पर पक्ष

    राष्ट्रीय सम्मेलन में राजनीतिक परिस्थितियों पर रिपोर्ट में वाम आंदोलनों की मजबूती पर जोर

    मिशनसच न्यूज अलवर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के राष्ट्रीय सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय परिस्थितियों पर प्रस्तुत रिपोर्ट पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए रईसा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया में दक्षिणपंथी शक्तियां उभार पर हैं, लेकिन चीन, वियतनाम, लाओस और क्यूबा में वामपंथी सरकारें सशक्त रूप से कार्य कर रही हैं। वहीं दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन जैसे देशों में वामपंथी आंदोलन मजबूत हो रहे हैं और जनप्रतिनिधि चुनाव जीत रहे हैं।

    रईसा ने बताया कि ब्राजील, चिली, कोलम्बिया, बोलिविया और मैक्सिको में वाम गठबंधन सरकारें सफलतापूर्वक जनहित में शासन कर रही हैं, जबकि स्पेन और स्वीडन जैसे देशों में समाजवादी सरकारें कार्यरत हैं।

    उन्होंने कहा कि भारत में भी वामपंथी और प्रगतिशील जनप्रतिनिधि लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं। वेनेजुएला के निर्वाचित राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा गिरफ्तार करवाने और उनके साथ मारपीट की घटना के विरोध में अमेरिका सहित कई देशों में प्रदर्शन हुए।

    रईसा ने आरोप लगाया कि भारत की दक्षिणपंथी भाजपा सरकार अमेरिका के सामने घुटने टेक रही है और फिलिस्तीन के समर्थन की बजाय इजराइल का समर्थन कर रही है। जल, जंगल, जमीन और पहाड़ चहेते पूंजीपतियों को कौड़ियों के भाव सौंपे जा रहे हैं। पीढ़ियों से कस्टोडियन की जमीन पर रह रहे मुसलमान परिवारों को बेदखल किया जा रहा है। अरावली के पहाड़ों पर सुप्रीम कोर्ट के जरिए नई परिभाषा लागू कराई जा रही है।

    उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रमों में बदलाव कर बौद्ध धर्म, जैन धर्म और राममनोहर लोहिया जैसे विचारकों को हटाकर दीनदयाल उपाध्याय और सावरकर को शामिल किया गया है। नए विश्वविद्यालयों के फंड में भारी कटौती कर मात्र दो-तीन हजार रुपये वार्षिक जैसी नाममात्र राशि दी जा रही है।

    रईसा ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वालों को राष्ट्रविरोधी बताकर गंभीर आरोपों में जेलों में डाला जा रहा है। योजनाओं के नाम बदलने से आमजन भ्रमित और परेशान हो रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि लोकतांत्रिक और प्रगतिशील शक्तियों को एकजुट होकर जनहित के संघर्ष को और मजबूत करना होगा।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क

    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here