More
    Homeराजस्थानअलवरकालिका पैट्रोलिंग टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

    कालिका पैट्रोलिंग टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

    मनीष मिश्रा. खैरथल। राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला नीति-उड़ान योजना के संयुक्त तत्वावधान में कालिका पुलिस पैट्रोलिंग यूनिट की महिला पुलिसकर्मियों ने महाविद्यालय की छात्राओं से संवाद किया।

    प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि क्षेत्र की महिलाओं तथा महाविद्यालय की छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कालिका पुलिस पैट्रोलिंग यूनिट की सदस्यों द्वारा नियमित रूप से गश्त की जाती है। महाविद्यालय में कालिका यूनिट की सदस्य पुलिसकर्मी सुषमा तथा शर्मिला के द्वारा छात्राओं को अपनी सुरक्षा करने के टिप्स प्रदान किए गए साथ ही आपात स्थिति में धैर्य रखते हुए 112 या 1090 पर सम्पर्क करने के सम्बन्धी निर्देश प्रदान किए। उन्होंने छात्राओं को भी किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्त्वों से दूरी बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल न होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी साक्षी जैन ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया। इस दौरान मनीषा, महिमा, रजनदीप, सपना कौर, शालू, अंजली, यश्मी, निकिता, पायल, पूनम आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here