More

    सरकार को डॉक्टरों से क्यूं करनी पड़ी काम पर लौटने की अपील, महिला​ चिकित्सक की हत्या से देश भर में गुस्सा

    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आईएमए, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन समेत डॉक्टरों के कई संगठनों की ओर से जारी हड़ताल का अब देशव्यापी असर दिखने लगा है। केंद्र सरकार ने डॉक्टरों से जल्द काम पर लौटने की अपील की है।
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फोर्डा, आईएमए और सरकारी  अस्पतालों के आरडीए की तरफ से बताई गई चिंताओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय एक कमेटी का गठन कर रहा, जो डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। यह कमेटी स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर किए गए सभी प्रयास की जानकारी देगी। इस कमेटी में अलग-अलग प्रतिनिधियों और राज्य सरकारों से भी सुझाव मांगे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदर्शनरत डॉक्टरों से जनहित में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते केसों के चलते काम पर लौटने की अपील की है।

    प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या को देश भर में रोष 

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में देशभर के डॉक्टरों में रोष है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देश के सभी डॉक्टरों को 24 घंटे के लिए सेवाएं वापस लेने की घोषणा की। लेकिन आपात सेवाएं जारी रहेंगी। ओपीडी भी बंद रहेंगी और वैकल्पिक सर्जरी को भी टाल दिया जाएगा

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here