केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन को श्रद्धांजलि, वामपंथी नेताओं ने किया जीवन संघर्ष को याद
वामपंथी नेताओं सहित अनेक ने विचार रखे
जयपुर। सीपीआई (एम) के पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री कॉमरेड वी.एस. अच्युतानंदन की श्रद्धांजलि सभा सोमवार को पार्टी राज्य कार्यालय मजदूर-किसान भवन में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता कॉ. रविन्द्र शुक्ला और सीपीआई के वरिष्ठ नेता कॉ. तारा सिंह सिद्धू ने की।
सभा में वक्ताओं ने अच्युतानंदन के संघर्षपूर्ण जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, सामंतवाद, सांप्रदायिकता और पूंजीवादी शोषण के खिलाफ उनकी भूमिका को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि अत्यंत गरीब परिवार में जन्म लेकर, कम उम्र में माता-पिता को खोने के बावजूद उन्होंने मार्क्सवाद-लेनिनवाद की गहरी समझ विकसित की और मजदूर-किसानों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई।
कॉ. अच्युतानंदन सीपीआई(एम) के पोलित ब्यूरो सदस्य, केरल राज्य सचिव, कई बार विधायक और मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके थे। वे गरीब-मज़लूमों के बीच बेहद लोकप्रिय जननेता थे, जिसका प्रमाण उनकी अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब था।
वक्ताओं ने आह्वान किया कि उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए राजस्थान में भी मजदूर, किसान और आम जनता को संगठित कर वामपंथी आंदोलन को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए—यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन सीपीआई(एम) जयपुर जिला सचिव डॉ. संजय “माधव” ने किया। कार्यक्रम में सीपीआई(एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉ. सुमित्रा चोपड़ा, पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉ. वासुदेव, सीपीआई राज्य सचिव नरेंद्र आचार्य, एनएफआईडब्ल्यू महासचिव कॉ. निशा सिद्धू, सीटू राज्य उपाध्यक्ष कॉ. किशन सिंह राठौड़ सहित विभिन्न जनसंगठनों के नेताओं ने संबोधित किया।