खैरथल कस्बे के इस्माइलपुर रोड निवासी कृष्ण कुमार चौधरी ने कोटा में आयोजित 30वीं राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया
मिशन सच न्यूज़, खैरथल। कस्बे के इस्माइलपुर रोड निवासी कृष्ण कुमार चौधरी ने कोटा में आयोजित 30वीं राज्य स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा खैरथल गौरवान्वित हुआ है।
क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई
जैसे ही कृष्ण चौधरी के स्वर्ण जीतने की खबर शहर में पहुंची, परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। हर कोई उन्हें और उनके परिवार को मिठाई खिलाकर बधाई देता नज़र आया। खैरथल नगर परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष विक्रम उर्फ विक्की चौधरी, जो कि कृष्ण चौधरी के छोटे भाई हैं, के ऑफिस पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा रहा। लोग फूल-मालाएं लेकर पहुंचे और परिवार को बधाइयां दीं।
परिवार और शुभचिंतक गदगद
कृष्ण चौधरी के पिता, जाने-माने शिक्षाविद रोहतास चौधरी पीटीआई, के घर पर लगातार फोन कॉल्स और बधाई संदेश आते रहे। मोहल्ले के लोग भी परिवार से मिलने पहुँचे और कृष्ण की इस उपलब्धि पर गर्व जताया।
वहीं, नई अनाज मंडी बाईपास पर रामकरण खटाना ने मिठाई बांटी और लोगों को कृष्ण चौधरी की जीत पर खुशी जताई। खटाना ने कहा कि कृष्ण ने खैरथल के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा पेश की है।
मेहनत और लगन की मिसाल
पूर्व नेता प्रतिपक्ष विक्रम चौधरी ने अपने बड़े भाई की उपलब्धि पर कहा कृष्ण ने अपने कठिन परिश्रम और अटूट लगन से यह सफलता हासिल की है। यह सिर्फ परिवार नहीं, बल्कि पूरे खैरथल की जीत है। उनका संघर्ष और समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हम सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
कृष्ण चौधरी ने बताया कि खेल की दुनिया में आगे बढ़ने का श्रेय वे अपने परिवार और प्रशिक्षकों को देते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हुई है। खैरथल के खेल प्रेमियों और युवाओं ने भी कृष्ण चौधरी की इस जीत को अपनी प्रेरणा बताया। कई युवाओं ने कहा कि वे भी अब खेल और फिटनेस में आगे बढ़ने का संकल्प लेंगे।
स्वर्ण पदक के साथ खैरथल का मान बढ़ा
कोटा में हुए इस राज्य स्तरीय मुकाबले में अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कृष्ण चौधरी ने 175 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह उपलब्धि उनके खेल कौशल और कठिन परिश्रम का नतीजा है।