अगला परिचय सम्मेलन 18 जनवरी 2026 को
मिशनसच न्यूज, अलवर। श्री खटीक छात्रावास में राष्ट्रीय संत श्री दुर्बलनाथ जयंती एवं विवाह समारोह समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन से पूर्व विदाई समारोह आयोजित हुआ, जिसमें कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष कुमार प्यारेलाल छिलवाल एवं पूर्व महासचिव प्रेमचंद्र बुटोलिया का वर्तमान अध्यक्ष प्यारेलाल छिलवाल एवं महासचिव डॉ. बाबूलाल महेन्द्रा द्वारा माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर सम्मान किया गया।
समिति के मीडिया प्रभारी अविनाश मल्हौत्रा ने बताया कि परिचय सम्मेलन के दौरान कुल 16 जोड़े सामूहिक विवाह हेतु तय किए गए, जिनमें राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से आए युवक-युवतियाँ शामिल रहे। सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन फुलेरा दूज, 19 फरवरी 2026 को किया जाएगा। वहीं अगला परिचय सम्मेलन 18 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 25 जोड़े तय होने की संभावना है।
परिचय सम्मेलन में समिति के प्रमुख पदाधिकारियों एवं समाजजनों की उपस्थिति रही, जिनमें अध्यक्ष प्यारेलाल छिलवाल, महासचिव डॉ. बाबूलाल महेन्द्रा, संयोजक सीताराम किराड़ एवं अशोक किराड़, संरक्षक खेमचंद नागर, मुख्य सलाहकार डालचंद महेन्दवारिया, रामकिशोर चौहान, पूर्व अध्यक्ष खिल्लूराम नागर, विश्राम बसवाल, प्रेमचंद बुटोलिया, मनोहर चौहान, लालाराम महेन्दी, किशनलाल छिलवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


