नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी के कारण हालात और बिगड़ते जा रहे
मिशन सच न्यूज़, खैरथल। खैरथल के वार्ड नंबर 33 के लोग इन दिनों नालियों के पानी की निकासी नहीं होने और भीषण दुर्गंध से परेशान हैं। लंबे समय से समस्या जस की तस बनी हुई है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी के कारण हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडर ब्रिज के पास रेलवे लाइन से सटी जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम वाली गली में नालियों का पानी आगे बहने के बजाय बीच रास्ते में भर जाता है। इससे पूरी गली में गंदगी और बदबू फैली हुई है।
वार्ड पार्षद जाजन मुलानी ने बताया कि इस गंभीर समस्या को कई बार नगर परिषद खैरथल के समक्ष उठाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि परिषद शिकायतों को केवल कागजों में निपटा रही है।
वार्डवासी पप्पू हलवाई, जगदीश, चंपाराम और शिव सिंह ने बताया कि लंबे समय से जमा गंदे पानी की वजह से क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लगभग हर घर में कोई न कोई बीमार चल रहा है।
महिलाओं और बच्चों ने भी अपनी कठिनाइयाँ साझा करते हुए कहा कि गली से निकलना दूभर हो गया है। बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने में भी भारी दिक़्क़तें हो रही हैं।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान और नालियों की नियमित सफाई की तत्काल मांग की है।