More

    खैरथल को केंद्र में रखकर भर्तृहरि नगर का होगा विकास : भूपेंद्र यादव

    भाईचारे को तोड़ने वालों से सावधान रहने की दी नसीहत

    किशनगढ़ बास। केंद्रीय मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि खैरथल को केंद्र में रखकर पूरे भर्तृहरि नगर को देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंडावर, कोटकासिम, किशनगढ़ बास, तिजारा और भिवाड़ी सहित पूरे क्षेत्र का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    भूपेंद्र यादव रविवार को किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र के कोटकासिम उपखंड के शेरपुर गांव में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद संबोधित कर रहे थे।

    भाईचारे को तोड़ने वालों से सावधान

    शेरपुर स्थित बाबा मोहनराम मंदिर में लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के षड्यंत्रों को पूरी दुनिया जानती है। विपक्ष के लोग भाईचारे को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे समाज को सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में संकल्प लेकर कहता हूं कि खैरथल को केंद्र में रखकर भर्तृहरि नगर के विकास की राजनीति में सबसे आगे रहेंगे।

    सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

    इस अवसर पर 120 लाख रुपये की लागत से लाडपुर से शेरपुर तक सड़क के डामरीकरण कार्य तथा 1750 लाख रुपये की लागत से शेरपुर से गैलपुर वाया जोड़ियां, चावण्डी, भौकर तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 250 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं।

    अन्य विकास कार्यों का ऐलान

    उन्होंने बताया कि किशनगढ़ बास में 71 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और यमुना लिंक प्रोजेक्ट के तहत 5000 करोड़ रुपये की योजना से गांवों में पानी की समस्या दूर होगी। क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए फैक्ट्रियों की स्थापना, युवाओं के लिए आईटीआई, और स्कूलों में खेल व लाइब्रेरी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

    भूपेंद्र यादव ने कहा कि भिवाड़ी बीड़ा को बीडीए का दर्जा दिया गया है, जिससे विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने चंद्रयान मिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि उतरने वाली जगह का नाम ‘शिव शक्ति’ रखा जाना देश के लिए गर्व की बात है।

    बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

    इस मौके पर पूर्व विधायक रामहेत यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, कोटकासिम प्रधान संता देवी, नगरपालिका चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, उपखंड अधिकारी रेखा यादव, महंत अशोक कौशिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here