More
    Homeराजस्थानअलवरखैरथल में सिंधु सभा की बैठक, एनसीपीएसएल कक्षाओं और इकाइयों के गठन...

    खैरथल में सिंधु सभा की बैठक, एनसीपीएसएल कक्षाओं और इकाइयों के गठन की रूपरेखा बनी

    खैरथल में भारतीय सिंधु सभा राजस्थान की बैठक में एनसीपीएसएल कक्षाओं की तैयारियों और तीन नई इकाइयों के गठन की योजना बनी। 25-26 अक्टूबर को मातृशक्ति सम्मेलन की घोषणा।

    मिशनसच न्यूज,  खैरथल (मनीष मिश्रा)।
    भारतीय सिंधु सभा, राजस्थान द्वारा एनसीपीएसएल (राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद) की आगामी कक्षाओं और सिंधु सभा की विभिन्न इकाइयों के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में किया गया।
    इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री गिरधारीलाल ज्ञानानी ने की, जिसमें प्रदेश संस्कृति मंत्री राजकुमार दादवानी, संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा और संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

    सिंधी भाषा को सशक्त करने की दिशा में तैयारी

    बैठक में राजकुमार दादवानी ने बताया कि एनसीपीएसएल द्वारा 1 सितंबर से आरंभ होने वाली कक्षाओं की तैयारी को लेकर सभी शिक्षा मित्रों और सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्र अपनी तैयारी पूर्ण करें।
    बैठक में एनसीपीएसएल के नियमों और शैक्षणिक प्रक्रियाओं को साझा किया गया ताकि सभी शिक्षक समय पर और सुव्यवस्थित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

    भारतीय सिंधु सभा की तीन इकाइयों के गठन की रूपरेखा

    बैठक में सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से खैरथल जिले में भारतीय सिंधु सभा की तीन इकाइयों

    1. जिला स्तरीय इकाई,

    2. युवा इकाई,

    3. मातृशक्ति इकाई
      के गठन की औपचारिक रूपरेखा तैयार की गई।

    इन इकाइयों के गठन से संगठन की गतिविधियों में स्थानीय युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठों की सहभागिता सुनिश्चित होगी।

    25-26 अक्टूबर को संभाग स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन

    संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा ने बताया कि हाल ही में मुंबई में आयोजित भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय प्रतिनिधि बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत,
    25 और 26 अक्टूबर को वल्लभग्राम स्थित स्वामी लीलाशाह आश्रम कुटिया में संभाग स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी जिम्मेदारियों का बंटवारा जल्द किया जाएगा, और इस आयोजन के माध्यम से मातृशक्ति को सशक्त एवं संगठित करने का कार्य किया जाएगा।

    वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

    बैठक में जिन प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति रही, वे थे:

    • गिरधारीलाल ज्ञानानी (प्रदेश महामंत्री)

    • राजकुमार दादवानी (प्रदेश संस्कृति मंत्री)

    • प्रताप कटहरा (संभाग प्रभारी)

    • नत्थूमल रामनानी (इकाई अध्यक्ष)

    • विजय बच्चानी (सचिव)

    • भगवानदास दादवानी, अर्जुनदास असरानी, पीकू लालवानी, दिनेश माखीजा, बोनी जयवानी, विक्की लालवानी, अजित मांगलानी, राजा मंगलानी, हरिराम रामानी, बाबूलाल गोरवानी, करमचंद लखवानी, शिशुपाल रेलवानी, रामचंद्र खतनानी, विजय मंघनानी, दिलीप पोपटानी, सोनू सहित अन्य गणमान्यजन।

    मातृशक्ति की ओर से नीतू खजनानी, मोनिका मदान, जीया महलवानी, मानसी करमवानी, संध्या सदनानी, ज्योति पारानी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here