More
    Homeराज्यराजस्थानगांधी जयंती पर ‘गांधी अध्ययन केंद्र’ का लोकार्पण, सोनम वांगचूक की गिरफ्तारी...

    गांधी जयंती पर ‘गांधी अध्ययन केंद्र’ का लोकार्पण, सोनम वांगचूक की गिरफ्तारी के विरोध में मानव श्रंखला

    दुर्गापुरा स्थित राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष आयोजन हुआ

    मिशनसच न्यूज, जयपुर। दुर्गापुरा स्थित राजस्थान समग्र सेवा संघ परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर एक विशेष आयोजन हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमकृष्ण शर्मा ने अपनी दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती शारदा शर्मा की स्मृति में गांधी अध्ययन केंद्र का निर्माण कर उसका लोकार्पण किया।

    इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता शर्मा का यह प्रयास समाजसेवा और गांधीवादी विचारधारा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गांधी अध्ययन केंद्र आने वाली पीढ़ियों को गांधी के आदर्शों, विचारों और मूल्यों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा।

    मानव श्रंखला बनाकर जताया विरोध

    कार्यक्रम के दौरान एक और पहल देखने को मिली। प्रसिद्ध पर्यावरणविद्, वैज्ञानिक एवं शिक्षक सोनम वांगचूक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रतिभागियों ने मानव श्रंखला बनाई और उनकी शीघ्र रिहाई की मांग की। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि गांधी के आदर्शों पर चलने वाले किसी भी व्यक्ति की आवाज को दबाना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

    गांधी विचारों के प्रसार की दिशा में पहल

    राजस्थान समग्र सेवा संघ के सहमंत्री बसंत हरियाणा ने बताया कि गांधी अध्ययन केंद्र समाज में गांधी विचारों के प्रसार और गहन अध्ययन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र विशेष रूप से युवाओं के बीच गांधीवादी सिद्धांतों की समझ विकसित करने और उन्हें व्यवहारिक जीवन में अपनाने का माध्यम बनेगा।

    गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति

    इस अवसर पर प्रमुख गांधीवादी नेता अमरकांत भाई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा कई गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिनमें सवाई सिंह, निखिल डे, कविता श्रीवास्तव, राहुल टेकचंद, नाज़िमुद्दीन, फादर विजय पाल, सुमित्रा चौपड़ा, हाफिज मंजूर, नरेंद्र आचार्य, निशा सिद्धू, एडवोकेट सय्यद शहादत अली, प्रो. बी.एम. शर्मा, धर्मवीर कटेवा, विमल चौधरी और निशात हुसैन प्रमुख रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here