More
    Homeखेलबंगाल में सुरक्षा के कारण डूरंड कप फुटबॉल मैच रद्द, पुलिस ने...

    बंगाल में सुरक्षा के कारण डूरंड कप फुटबॉल मैच रद्द, पुलिस ने स्टेडियम में सुरक्षा देने से किया इंकार

    दिल्ली। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद प्रदेश में जनाक्रोश के चलते डूरंड कप फ़ुटबॉल मैच रदृद कर दिया है। विपक्षी दल भाजपा का आरोप है कि बंगाल की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

    बंगाल में 31 साल की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या पर मचे बवाल के बीच कोलकाता पुलिस ने रविवार को होने वाले डूरंड कप फुटबॉल मैच में सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। पुलिस सुरक्षा के अभाव में डूरंड कप फुटबॉल मैच को रद्द करना पडुा। सुरक्षा के कारण फुटबॉल मैच कैंसिल होने पर भाजपा ने पश्चिम बंगाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उसके अनुसार फुटबॉल मैच के दौरान अपने विरोध की संभावना को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने मैच को रोकने का काम किया है। भाजपा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बयान जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार स्टेडियम में सुरक्षा नहीं दे सकती, वह राज्य को सुरक्षा कैसे दे सकती है। महि​ला डॉक्टर के साथ हुई घटना से ममता बनर्जी सरकार की छवि खराब हुई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here