spot_img
More

    जयपुर में नामदेव फिनवेस्ट का भव्य कॉरपोरेट ऑफिस शुरू: 114 शाखाओं की होगी निगरानी

    राजस्थान में उभरते हुए कॉरपोरेट इंफ्रास्ट्रक्चर की पहचान

    मिशनसच न्यूज,  जयपुर, भांकरोटा। बुधवार को जयपुर ने एक बार फिर प्रगति की
    कार्यक्रम
    कार्यक्रम
    दिशा में नया इतिहास रचते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के अत्याधुनिक कॉरपोरेट ऑफिस का भव्य शुभारंभ भांकरोटा क्षेत्र में हुआ। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक  जितेन्द्र तंवर एवं निदेशक श्रीमती लतिका तंवर ने वैदिक परंपराओं के अनुसार चारों दिशाओं का पूजन किया और 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कार्यालय का विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ।
    इस शुभ अवसर पर सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख उद्योगपति एवं गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  सी.एल. सैनी तथा उन्नति ग्रुप की संरक्षक श्रीमती कांता देवी सैनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पांच मंजिला भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह एक भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ, जिसमें न केवल जयपुर बल्कि राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
    करीब तीन वर्षों की सतत मेहनत के बाद निर्मित यह अत्याधुनिक कार्यालय भवन पूरी तरह एयर कंडीशंड है। इसमें कार्यरत 300 से अधिक स्टाफ सदस्यों की टीम पूरे भारत में फैली हुई कंपनी की 114 ब्रांचों की कार्य प्रणाली की निगरानी एवं संचालन का कार्य करेगी। इस भवन का डिज़ाइन आधुनिक तकनीक और कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
    तंवर ने इस अवसर पर कहा, “हमारा उद्देश्य है कि वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में पारदर्शिता और गति के साथ आमजन तक सेवाएं पहुंचाई जाएं। इस नए ऑफिस के माध्यम से हम देशभर में अपने नेटवर्क को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे।” कार्यक्रम में व्यापार, उद्योग, समाजसेवा, और वित्तीय क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर संस्था को शुभकामनाएं दीं। नामदेव फिनवेस्ट प्रा. लि. की यह पहल न केवल क्षेत्रीय विकास का संकेत है, बल्कि राजस्थान में उभरते हुए कॉरपोरेट इंफ्रास्ट्रक्चर की पहचान भी बन रही है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here