खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और टोबैको फ्री यूथ कैंपियन 3.0 पोस्टर का विमोचन किया गया।
मिशनसच न्यूज, खैरथल-तिजारा।
जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में सोमवार को जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने विभागवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं और जनहित से जुड़ी गतिविधियों की स्थिति जानी।
बैठक की शुरुआत पिछली जनसुनवाई में आए परिवादों की समीक्षा से हुई। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आए प्रकरणों पर कार्रवाई की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए और समाधान की जानकारी आवेदकों को समय पर दी जाए।
मौसमी बीमारियों से निपटने के निर्देश
कलेक्टर किशोर कुमार ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रहे वायरल और मौसमी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी संख्या, दवा आपूर्ति और साफ-सफाई की नियमित निगरानी की जाए।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए जाएं।
तंबाकू मुक्त युवा अभियान की शुरुआत
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने “टोबैको फ्री यूथ कैंपियन 3.0” पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को तंबाकू और निकोटीन उत्पादों से दूर रखना समाज के भविष्य की सुरक्षा है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोटपा एक्ट (COTPA Act) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्त रोक लगाई जाए।
उन्होंने जिले के शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को मिलकर इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की।
फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा
कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। इनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पीएम स्वनिधि योजना, और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शामिल थीं।
उन्होंने सभी विभागों से कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा में पूरा करें और योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर योजना की प्रगति रिपोर्ट पारदर्शी तरीके से पोर्टल पर अपडेट की जाए।
विभागों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बैठक में बिजली, पानी, कृषि, वन, राजीविका, शिक्षा, और पुलिस विभागों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली और पानी जैसी सार्वजनिक सुविधाओं में किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
साथ ही सम्पर्क पोर्टल की प्रगति पर भी चर्चा की गई और विभागवार स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी धर्मवीर यादव, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, एसीएफ वन विभाग संजय चौधरी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में समन्वय बढ़ाना और जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।